त्योहार पर सभी व्यवस्थाओं को सभी अधिकारी करें पूर्ण : डीएम आरके सिंह


युवा गौरव हिमांशू दुबे


कानपुर देहात ब्यूरो।


जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह व पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स ने कहा कि पर्व राष्ट्रीय एकता अखण्डता को मजबूत करने के साथ ही भाईचारा साम्प्रदायिक सौहार्द को सुदृढ़ करने का संदेश देता है पर्वो को आपस में मिल जुलकर एक दूसरे की भावनाओं का आदर करते हुए हर्षोउल्लास के साथ मनाना चाहिए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि ईद-उल-जुहा व कावड शोभा यात्रा को मद्देनजर रखते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को शान्तिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण सम्पन्न कराने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दियें। उन्होंने निर्देशित किया कि पूरी सर्तकता के साथ अपने अपने क्षेत्रों में पैनी नजर रखें ताकि शान्ति व्यवस्था कायम रखकर किसी भी प्रकार की नई परम्परा न होने दें।


 


उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे उक्त त्यौहार पर परम्परागत रुप से की जाने वाली सभी व्यवस्था को पूर्ण करे, ताकि आपसी प्रेम के इस त्यौहार में किसी भी प्रकार की कोई कठिनाई उत्पन्न न हों। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कलेक्टेªट सभाकक्ष में आगामी त्यौहार 12 अगस्त को एक ही दिन ईद-उल-जुहा व श्रावण मास के आखरी सोमवार को देखते हुए शान्तिपूर्ण एवं आपसी सौहार्द के साथ सम्पन्न कराने के सम्बध में सभी अधिकारियों व गणमान्य नागरिकों के साथ बैठक अध्यक्षता की। बैठक में उन्होने नगर पालिका, नगर निकायों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वह शहरी क्षेत्र में पानी, सफाई व्यवस्था को दुरूस्त रखें तथा खराब पड़ी स्ट्रीट लाईटों, सड़क मार्ग आदि को भी ससमय दूरूस्त करे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि शासन के सख्त निर्देश है कि 12 अगस्त त्यौहार के दिन कोई भी अधिकारी लापरवाही न बरते। उन्होंने कहा कि जनपद के नहर, तालाब, नदी, नाले आदि जगहोंं पर शवों को न डाला जाये यह सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वह त्यौहार को दृष्टिगत रखते हुए विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करें।


 


उन्होंने ईदगाहों के आसपास के बिजली खम्बों को भी कवर करने तथा नंगे एवं लटके तारों को दुरूस्त करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि ईदगाहों के पास बंद नालियों को खोलने व सफाई व्यवस्था दुरूस्त रखी जाए तथा कूड़े का उठान भी नियमित कराया जाए। उन्होंने सभी एसडीएम, क्षेत्राधिकारियों से कहा कि वह मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में गणमान्यों व धर्मगुरूओं के साथ बैठक कर कहे कि ऐसे कार्य न करे जिससे दूसरे की भावनाओं को आहत हो समाज के सभी वर्गो से अपील की है कि वे पडोसी दूसरें वर्गो की भावनाओं को ध्यान में रखें तथा परस्पर मिलजुलकर पर्वो को हर्षोउल्लास के साथ मनाये। निर्देशित किया कि जहां पर भी पीस कमेटी की बैठके नहीं हुई है वहां बैठकों को आयोजित करायें। उन्होने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि स्वास्थ्य संबंधी व्यवस्थायें पीएससी, सीएचसी त्योहार के दिन खुले रहे तथा डाक्टरों की उपस्थिति अनिवार्य रहे तथा दबा की उपलब्धता रहे, एम्बुलेंस आदि को भी दुरस्त रखे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वह ध्यान रखें की शहर तथा ग्रामीण क्षेत्रों में किसी भी प्रकार से शान्ति व्यवस्था और आपसी सौहार्द को भंग न होने पायें, उन्होंने कहा कि शान्ति व्यवस्था एवं आपसी सौहार्द को भंग करने वाले के विरूद्ध कठोर दण्डात्मक कार्यवाही भी अमल में लायें।


 


उन्होंने कहा कि असमाजिक व समाज विरोधी तत्वों को चिन्हित करने की कार्यवाही निरंतर जारी रखे तथा दोषी के विरूद्ध दंडात्मक कार्यवाही भी करे। उन्होंने कहा कि क्षेत्राधिकारी सूचना तंत्रों को भी सक्रिय रखें ताकि अपराध और अपराधी अपने पैर न पसार सके। उन्होने कहा कि किसी भी छोटी घटना के घटित होने पर पुलिस अधिकारी तत्काल मौके पर पहुंचे क्योकि छोटी-छोटी घटनाएं ही बढी घटना का रूप ले लेती है। उन्होंने बताया कि जनपद में पर्याप्त पुलिस बल की व्यवस्था है। शहर के कई समाजसेवियों, धर्मगुरूओं आदि ने जिलाधिकारी को आश्वस्त किया कि यह अच्छाई का त्यौहार है तथा आपके द्वारा दिये गये निर्देशो से सम्पूर्ण समाज को अवगत करा दिया गया है सभी लोग आपस में मिल जुलकर भाईचारे के साथ पर्वो को मनायेंगे तथा आपके दिशा निर्देशों, कानून का शत प्रतिशत पालन करेंगे। इस मौके पर एडीएम प्रशासन पंकज वर्मा एडीएम वित्त एवं राजस्व साहब लाल, एएसपी अनूप कुमार, सीएमओ डा0 हीरा सिंह, जिला सूचना अधिकारी वीएन पाण्डेय, सभी एसडीएम, क्षेत्राधिकारी आदि कई समाजसेवी, धर्मगुरू आदि मौजूद रहे।