खेल प्रशिक्षकों ने वेतन दिलाने के लिये जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन

 खेल प्रशिक्षकों ने वेतन दिलाने के लिये जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन



युवा गौरव संवाददाता/ कानपुर शहर के खेल प्रशिक्षक विभिन्न आईसीएससी और सीबीएससी स्कूलों में पार्ट टाइम खेलो की कोचिंग देकर अपना व अपने परिवार का पालन पोषण कर रहे थे। 

प्रशिक्षकों ने विद्यालयों से वेतन दिलाने के लिए जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया। बताते चलें कोरोना महामारी में खेल प्रशिक्षकों का बुरा हाल हो गया सभी अपना जीवन यापन करने के लिए किसी ना किसी कार्य में लग गए।  सभी प्रशिक्षकों ने एकजुट होकर जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया। ज्ञापन के माध्यम से प्रशिक्षकों ने बताया जहां विद्यालयों द्वारा अभिभावकों से फीस ली जा रही है लेकिन खेल प्रशिक्षको का वेतन नही दिया जा रहा है। जिससे खेल प्रशिक्षको के सामने भुखमरी की बड़ी समस्या खड़ी हो गई है।