छेड़खानी कर रहे शोहदे को पनकी पुलिस ने दबोचा
युवा गौरव सुनील चतुर्वेदी
कानपुर/ पनकी थानांतर्गत गंगागंज में आते जाते महिलाओ से छेड़खानी व फोटो खींच रहे शोहदे को पुलिस ने दबोच लिया। बताते चलें पनकी थानाअंतर्गत गंगागंज कालीमठिया के पास आने जाने वाली लड़कियों से युवक दीपक श्रीवास्तव अश्लींल हरकतें कर रहा था। साथ ही फोटो भी खींच रहा था। जिसको पुलिस ने दबोच लिया। पुलिस ने उसके मोबाइल को कब्जे मे लेकर चेक किया तो उसमें खींची हुयी कई लड़कियों की फोटो पाये जाने पर मोबाइल को कब्जे में ले लिया गया। पुलिस की कार्यवाही से क्षेत्रीय लोगो ने पुलिस की जमकर प्रशंसा की। लोगों का कहना था कि यह युवकअक्सर ऐसी हरकतें करता रहता था। साथ ही यह भी कयास लगाए जा रहे नवांगतुक थानाध्यक्ष ऐसी किसी भी कृत्य को बर्दाश्त करने के मूड में नही है।