युवा गौरव
सुनील चतुर्वेदी
संवाददाता/कानपुर/ पूरे देश को लॉक डाउन के माध्यम से स्थिर कर दिया गया है। जिसको देखते हुए लोगों को भोजन की विकट समस्या खड़ी हो गई। जनता को भोजन की पर्याप्त व्यवस्था मिलती रहें इसके लिए सरकार द्वारा दिशा निर्देश जारी किए गए थे राशन कार्ड बनवाने के और प्रत्येक व्यक्ति को राशन देने के लेकिन वहीं दूसरी ओर सरकार के नुमाइंदे उच्च पदस्थ अधिकारी पूर्ति निरीक्षक संगीता सिंह की भीषण लापरवाही सामने आई है। बताते चलें संगीता सिंह पनकी आचार्य नगर क्षेत्र की कमान बड़े सुस्त तरीके से संभाल रही हैं। अभी बीते दिनों ही राशनिंग विभाग से व्हाट्सएप नंबर जारी किए गए थे। जिसमें जरूरतमंदों कि दस्तावेजों की फोटो प्रति फोटो खींचकर भेजने से ही राशन लिस्ट में नाम अपडेट हो जाता है। वही महोदया द्वारा लापरवाही बरतते हुए भेजे गए ज्यादातर दस्तावेजों की अपडेशन नहीं हो पाई। जिसकी वजह से क्षेत्र के हजारों लोग अप्रैल माह के राशन से वंचित हो गए वहीं दूसरी ओर क्षेत्रीय लोगों से बात करने पर पता चला कि मैडम सीधे मुंह बात भी नहीं करती हैं और तो और यहां तक यह भी कहती हैं जब मेरा मन आएगा तब अपडेट करेंगे जिससे शिकायत करना हो कर लो। वहीं दूसरी ओर संबंधित समाचार पत्र के संवाददाता ने पूर्ति निरीक्षक से बात कर पूरे मामले को जानने का प्रयास किया सैकड़ों बार फोन मिलाने के बाद भी उन्होंने फोन नहीं उठाया और फोन स्विच ऑफ कर लिया। यदि पीड़ित जनता के साथ अधिकारी इस तरीके का व्यवहार करेंगे तो जनता किसके पास जाएं ऐसे अधिकारी कहीं ना कहीं जनता का तो बुरा करते ही हैं साथ ही अन्य अधिकारियों के उद्देश्य को भी पलीता लगाते रहते हैं।