बीएसए कार्यालय में मिशन शक्ति कार्यक्रम के तहत हुई गोष्ठी

 बीएसए कार्यालय में मिशन शक्ति कार्यक्रम के तहत हुई गोष्ठी




#युवा_गौरव

#आकाश_चौधरी

कानपुर।प्रदेश सरकार द्वारा नारी सशक्तीकरण को लेकर  चलाये जा रहे मिशन शक्ति कार्यक्रम के तहत आज जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के सभागार में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी की अध्यक्षता में गोष्ठी का आयोजन किया गया।मिशन शक्ति पर प्रकाश डालते हुए जिला समन्वयक ,बालिका शिक्षा ऊषा दिवाकर ने कहा कि बालिकाओं को सुरक्षा सम्मान व स्वावलंबन की भावना के तहत शरीरिक व मानसिक रूप से सुद्रण बनाना है जिससे आज हमारी बालिकायें व महिलाएं समाज में सम्मान से अपना काम कर सकें व बाहर निकल बैठ सकें।  जिला व्यायाम शिक्षक विकास तिवारी ने कहा कि कोरोना के कारण स्कूल बन्द होने से पहले विद्यालयों में चलाये जा रहे सेल्फ डिफेंस कार्यक्रम के तहत बालिकाओं को दिया जाने वाला आत्म रक्षा प्रशिक्षण को अब जो १० फरवरी से विद्यालय खोले जा रहे हैं पुनः दिया जाना प्रारम्भ करे यही सबसे बड़ा कर्यक्रम मिशन शक्ति का होगा।इस मौके पर से जिला समन्वय प्रशिक्षण श्री प्रबोध प्रताप सिंह,अनिरुद्ध सिंह जिला व्यायाम शिक्षिका रीता देवी पीटीआई शालिनी सिंह ब्लाक व्यायाम शिक्षकों के साथ साथ जनपद के सभी खेल अनुदेशक उपस्थित रहे।