प्रेरणा ज्ञानोत्सव में राज्यमंत्री ने बच्चों और शिक्षकों को किया सम्मानित

 प्रेरणा ज्ञानोत्सव में राज्यमंत्री ने बच्चों और शिक्षकों को किया सम्मानित


युवा गौरव आकाश चौधरी

कानपुर।बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षा व्यवस्था में व्यापक सुधार तथा बच्चों में आधारभूत लर्निंग कौशल पर विशेष ध्यान केन्द्रित करने के लिए100 दिन का विशेष अभियान बेसिक स्कूलों में‘प्रेरणा ज्ञानोत्सव मनाया जा रहा है वही विकास खंड कल्यानपुर बीआरसी में प्रेरणा ज्ञानोत्सव मेला मनाया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि उच्च शिक्षा राज्य मंत्री नीलमा कटियार और ऐड़ी बेसिक के.सी भारती एवं खंड शिक्षा अधिकारी जगदीश कुमार श्रीवास्तव ने किया।राज मंत्री ने शिक्षकों को मिशन प्रेरणा के अंतर्गत उत्तम कार्य करने वाले शिक्षकों और प्रेरक बालक एवं बालिकाओं को सम्मानित किया उन्होंने कहा कि शिक्षकों को शिक्षा व्यवस्था को समाज निर्माण का मूल बताया।खंड शिक्षा अधिकारी ने ब्लाक के संक्षिप्त कार्य योजना व प्रगति का प्रस्तुतीकरण पेश किया।उन्होंने कहा की बच्चों को मुख्यधारा से जोड़ने एवं उनकी दक्षताओं को बढ़ाने के लिए सभी शिक्षक विशेष प्रयास करे  इस मौके पर एआरपी लाल सिंह,प्रशांत सिंह,राजा भानु प्रताप द्विवेदी,प्रिया आनंद श्रीवास्तव,अवधेश शर्मा,अंसतोष निगम,अभिषेकसिंह,अभिषेक मिश्रा,माधुरी दीक्षित,नीतू सिंह व समस्त प्रधानाध्यापक उपस्थित रहे।