Yuva Gaurav

बारदाना व्यापारी के मकान में भीषण आग


कानपुर नगर, भीषण गर्मी में लगातार आग लगने का सिलसिला बढ़ता जा रहा है। कलक्टरंगज थाना क्षेत्र की मूंगफली वाली गली के रहने वाले बारदाना कारोबारी अनुराग मिश्र व सत्येंद्र मिश्र के पांच मंजिला घर में शनिवार की सुबह शॉट सर्किट से आग लग गयी। जब तक कोई समझ पाता आग ने विकराल रूप धारण कर दिया और आग की लपटों तथा धुये के बीच मकान के ऊपरी तल पर रह रहे कारोबारी भाइयों का परिवार भी फंस गया। मूंगफली वाली गली कलक्टरंगज़ में बारदाना कारोबी अनुराग मिश्र अपने भाई सत्येन्द्र मिश्र के साथ अपने पांच मजिला मकान में निवास करते है। शनिवार की सुबह शॉट सर्किट के कारण आग लग गयी और उनका परिवार मकान में ऊपरी तल पर फंस गया।


चीख-पुकार सुनकर मौके पर क्षेत्रीय लोग एकत्र हो गये और तत्काल दमकल विभाग को फोन किया। इसी बीच पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी। कुछ की समय में दमकल टीम ने इमारत के बाहर से सीढी लगाकर परिवार के सदस्यों को निकालना शुरू किया और लगभग एक घंटे के प्रयास के बाद सभी परिजनों को सकुशल बाहर निकाल लिया। आग बुझाने के लिए एक दर्जन गाड़ियों से पानी की बौछार की गयी, तब आग पर काबू पाया गया। इस दौरान सेना के जवान तथा एम्बुलेंस को भी बुलाया गया और मौके पर एसएसपी भी रेस्क्यू के दौरान रहे। लोगों ने बताया कि बारदाना करोबी भाईयों का परिवार तीसरी तथा चौथी मंजिल पर रहता है तथा मकान के बेसमेंट में शुक्लागंज निवासी मुस्ताक अहमद की रस्सी की दुकान है तथा अनुराग की बारदाने की दुकान है। ग्रांउड फ्लोर पर दवा कारोबारी फरमान इलाही की दुकान व गोदाम है वहीं दूसरे तल पर अनुराग ने माल रखने



के लिए गोदाम भी बना रखा है। शनिवार लगभग छ बजे शॉट सर्किट के कारण आग लग गयी और बोरियों के कारण आग तेजी से पकड़ी गयीजब धुयें के कारण उपर की मंजिल पर रहने वालो का दम घुटने लगा तो उन्हें आग लगने की जानकारी हुई लेकिन आग को देखते हुए किसी की निकलने की हिम्मत नही हो सकी। सूचना पर लाटूश रोड व फजलगंज फायर स्टेशन से दमकल मौके पर पहुंची और दमकल टीम ने मकान में सीढी लगाकर सभी को सुरक्षित बाहर निकाला। व्यापारी की 20 वर्षीय बेटी अनुष्का धुएं के कारण बेहोश हो गयी थी, जिसे तत्काल उर्सला अस्पताल भेजा गया जो खतरे से बाहर है।