अपार्टमेंट में फांसी पर लटकता मिला शव


परिजनो ने हत्या की आंशका की जाहिर


युवक करता था सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी


युवा गौरव। सोनू शर्मा


कानपर। कानपर के नवाबगंज थाना क्षेत्र के पर्व सदन अपार्टमेंट में सिक्योरिटी गार्ड का शव फांसी के फंदे पर लटका मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर २ १ पहुंचे परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। पुलिस ने फोरेंसिक टीम बुलाकर जांच कराई। नवाबगंज में रहने वाले गोपाल गुप्त चालक हैं और परिवार के साथ रहते हैं। उनका 19 साल का बेटा पारसगुप्ता घर खर्च में पिता का हाथ बटाने के लिए पर्व सदन अपार्टमेंट में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करने लगा था। अपार्टमेंट के पड़ोस में रहने वाले नवीन यादव ने अंगौछे से उसका शव फांसी पर लटका देखा, और कंट्रोल रूम को सूचना दी। ज उ7 राप पर जिसके बाद नवाबगंज थाने से पुलिस पहुंची और फंदा काटकर शव नीचे उतारा। उसके मोबाइल फोन से परिजनों को सूचना दी। अंगौछे के फदे से टीनशेड के एंगल से शव लटक रहा था। परिजनों और कार्रवाईफॉरेंसिक ने हत्या कर शव फंदे पर लटकाने का आरोप लगाया और कारवाई की मांग कर हंगामा करने लगे। पुलिस ने फासिक टीम बुलाकर जांच कराई और युवक के खुदकशी करने की बात कहीइससे नाराज परिजनों ने उच्चाधिकारियों को बुलाने की मांग करते हुए हंगामा शुरु कर दिया, उचित कार्यवाही का आश्वासन देकर मामले को शांत करवाया गया, कानपुरकानपुर नगर, थाना नवाबगंज क्षेत्र के पर्व सदन अपार्टमेंट में गुरूवार की सुबह एक सिक्योंरिटी गार्ड का शव फांसी के फंदे पर लटके होने से खबर से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी, सूचना के बाद जहां मौके पर पुलिस के साथ फोसिंग टीम ने पहुंचकर जांच शुरू की वही सिक्योरिटी गार्ड के परिजनों ने हत्या का अरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दियापुलिस ने जब गार्ड के खुदखुशी करने अप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दियाकी बात कही तो परिजन और भड़क गयेऔर पुलिस पर मिलीभगत का आरोप लगाने लगे वहीं कुछ देर बाद उच्चाधिकारी भी मौके पर पहुंच गये। उच्चाधिकायरियो के कार्यवाही के आश्वासन के बाद परिजन अपने है कि उनक शांत हुए। थाना नवाबंज क्षेत्र में हरने वाले गोपाल गुप्ता चालक है और वह अपने परिवार के साथ रहते है। बताया जाता है कि उनका 19 वर्षीय पुत्र पारस घर खर्च में पिता का हाथ बटाने के लिए पर्व सदन अपार्टमेंट में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करने लगा था। गुरुवार की सबह अपार्टमेंट के पड़ोस में रहने वाले नवीन यादव ने अंगौछे से उसका शव फांसी पर लटका देखकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को फंदे से नीचे उतारा तथा मोबाइल से उसके परिजनों को सूचना दी। मौके पर पहुंचे परिजनों ने हत्या का शव को फंदे पर लटकाने का आरोप लगाया और कार्यवाही की मांग करते हा हंगामा किया। उच्चाधिकारियों को बलने की मांग की। उच्चाधिकारी के आने पर तथा मांग की। उच्चाधिकारी के आने पर तथा कार्यवाही के आश्वासन पर परिजन शांत हए। वहीं पुलिस व फोरेसिंक टीम ने छानबीन में युवक के खुदकशी करने की प्रष्टी की फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट पुष्टी की, फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने और मोबइल फोन की डिटेल मिलने के बाद वजह स्पष्ट हो सकेगी