बिठूर में पशु व्यापारी संग लूट


 


तीन बदमाशों ने 30 सेंकेड में लूटे 20 लाख, खुलासे के लिए बनाई गई 3 टीमें


युवा गौरव। संवाददाता


कानपुर। कानपुर के बिठूर में पशु व्यापारी के साथ तीन बदमाशों ने 20 लाख की लूट की वारदात को अंजाम दिया और फरार हो गए. घटना के तरीके से अंदाजा लगाया जा रहा है कि लुटेरों को पूरी जानकारी थी कि पशु व्यापारी के पास बड़ी रकम है. वारदात से पहले बाइक सवारों ने टक्कर मारकर उन्हें गिराया और चेहरे पर मिर्च भी लगाई. देर रात सूचना पर पुलिस कारोबारी के घर पहुंची और पड़ताल की लेकिन लुटेरों का सुराग नहीं लगा. एसएसपी अनंत देव और एसपी ग्रामीण ने भी पीड़ित से पूछताछ की वारदात के खुलासे को तीन टीमें लगाई हैं. इचौबेपुर कस्बे में आनंदेश्वर मंदिर के पास रहने वाले मो. मेराज बकरों का व्यवसाय करते हैं वह शहर में बेकनगंज, घंटाघर, यतीमखाना, रहमानी मार्केट आदि स्थानों पर स्थित पण आहत पर स्थित पशु आढ़तों पर माल सप्लाई करते हैंमहीने में एक-दो बार आकर आढ़तियों से हिसाब करके रकम ले आढ़तियों से हिसाब करके रकम ले जाते हैं, मेराज ने बताया कि सोमवार दोपहर दो बजे वह घर से बाजार के लिए निकले थे. घंटाघर, बेगमपुरवा, रहमानी मार्केट यतीमखाना आदि स्थानों पर आढ़तियों से अपनी रकम करीब आठ लाख रुपये और बाकी व्यापारियों के करीब 11.20 लाख रुपये लेकर एक्टिवा से घर लौट रहे थे.रकम बैग में डालकर गाड़ी की डिग्गी में रखी थी रास्ते में जीटी रोड पर रामनगर गांव के पास पीछे से आए अपाचे सवार तीन युवकों ने टक्कर मारकर गिरा दिया। एक ने चेहरे पर मिर्च पाउडर लगा कपड़ों के अंदर भी मिर्च डाल दी और दूसरे ने तमंचा तानकर जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद मिर्च लगाने वाले बदमाश ने एक्टिवा की डिग्गी खोलकर बैग निकाला और तीनों बाइक से चौबेपुर की ओर भाग निकले। अंधेरा होने से मेराज किसी का चेहरा नहीं देख होने । सके। इस दौरान उनका मोबाइल भी कहीं गिर गया। उन्होंने चौबेपुर स्थित घर पहुंचकर जानकारी दी, तब परिजनों ने पलिस को फोन किया। घटना के बाद व्यापारी सीधे घर पहुंचे और परिजनों को बताने के बाद शरीर पर घी लगाया, तब जलन मिटी। उन्होंने बताया कि आंख में मिर्च जाने से काफी जलन हो रही थी। फोन न होने से वह पुलिस को तुरंत सूचना नहीं दे सके। पुलिस ने मेराज के मोबाइल नंबर पर फोन किया तो पहली बार किसी ने फोन रिसीव किया। इसके बाद लगातार घंटी जाती रही लेकिन फोन नहीं उठा। घटनास्थल के आसपास एक विधायक की फैक्ट्री के अलावा कई फर्म हैं। पुलिस उन सभी के बाहर लगे कैमरों की फुटेज भी निकलवा रही है। साथ ही फैक्ट्रियों के गार्डों से भी पूछताछ की जा रही है। मेराज ने बताया कि वह आसपास के दुसरे पशु व्यापारियों की भी रकम उनके कहने पर आढ़तियों से लाकर देते हैं। सोमवार रात अपने आठ लाख रुपये के साथ ही कई और व्यापारियों के रुपए भी लेकर आ रहे थे,