दरवाजा न खुलने से यात्रियों में मची भगदड़

 



युवा गौरव। सोनू शर्मा


कानपुर। सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर वंदेभारत एक्सप्रेस में सफर कर रहे यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ा। दो मिनट ठहराव के दौरान सुपर फास्ट ट्रेन के एग्जीक्यूटिव कोच का दरवाजा नहीं खुला तो अंदर और बाहर प्लेटफॉर्म पर यात्रियों में भगदड़ मच गईट्रेन के अंदर यात्री सामान लेकर दौड़ लगा दूसरे कोच से उतरे तो कानपुर से सवार होने वाले यात्री भी दूसरे कोच के दरवाजे से चढ़े। हालांकि, कोच का दरवाजा न खुलने की जानकारी से रेलवे अफसरों ने इनकार किया है, दिल्ली से चलकर वाराणसी जाने वाली वदभारत एक्सप्रेस शुक्रवार को अपने निर्धारित समय सुबह 10:08 बजे सेंट्रल पौधे लगाने का पूरा रेलवे स्टेशन पहुंची। सेंट्रल स्टेशन पर ट्रेन का ठहराव महज दो मिनट का है। इस ट्रेन में ऑटोमैटिक दरवाजे लगे हैंजो प्लेटफॉर्म आते ही स्वतरू खल जाते हैं। ट्रेन रुकी तो सभी दरवाजे खुल गए मगर एग्जीक्यटिव कोच के यात्रियों को उस समय अचरज हुआ, जब उनके सामने का दरवाजा नहीं खुला। पहले तो उन्हें कुछ समझ में नहीं आया, लेकिन जब उन्हें लगा कि दरवाजा फंस गया है और अन्य कोच दरवाजे भी दो मिनट बाद बंद हो जाएंगे, इसके बाद टून के अंदर और बाहर के यात्रियों ने अपना सामान उठाकर पास वाले कोच की ओर दौड़ लगाई। दूसरे कोच के दरवाजे से यात्री चढ़े और उतरे। हालांकि, इस समस्या का आभास रेलवे को नहीं हुआ और ट्रेन नियत समय पर ही इलाहाबाद के लिए रवाना हो गई। इस संबंध में रेलवे के अधिकारियों से पूछा गया तो उन्होंने ऐसी किसी जानकारी से इनकार कर दिया। रेल सूत्रों के मुताबिक, ऐसा कई बार हो चुका है, जब दरवाजा इस तरह से फसने की वजह से नहीं खुले हों।