कार में भरकर डंडे हाकी से रात भर पीटा


प्रेमिका के प्रेमी पर लगाया मारपीट का आरोप, पुलिस सोती रही-वो पिटता रहा.


युवा गौरव। संवाददाता


कानपुर। थाने के भीतर पत्नी पुलिस से अपने पति को बचाने की गुहार लगाती रही, लेकिन पुलिस सोती रही और वो रात भर पिटता रहा, मामला कानपुर नगर के जूही थाना क्षेत्र का है, जहां पर प्रेम प्रसंग के शक के चलते युवक को बारादेवी चौराहा से उठाया फिर उसे कार में ले जाकर रात भर बुरी तरह पीटा. उसके बाद मरा समझ कर बर्रा थाने के पास युवक को फेंक कर बदमाश फरार हो गए कानपुर के जूही थानाक्षेत्र के बारादेवी चौराहा पर देर रात खाना लेने गए एक युवक को कुछ बदमाशों ने जबरदस्ती पीट दिया. विरोध करने पर उसे अपनी कार से उठा ले गए, और हॉकी इंडे के साथ ही धारदार हथियार से रात भर युवक की पिटाई की और सुबह मरा हुआ समझ कर बर्रा थाने के पास युवक को फेंक कर फरार हो गए. पूरी घटना में एक बार फिर पुलिस की जो रवैया सामने आया है वो चौंका देने वाला है. दरअसल जब बदमाश उस युवक की बेरहमी से पिटाई कर रहे थे, तभी युवक की पत्नी ने थाने पहुंच कर पुलिस से मदद की गुहार लगाई थी, लेकिन पुलिस सोती रही, और वो पिटता रहा, प्रेमप्रंसग के शक में बुरी तरह पीटे गए युवक ने तीन युवकों को पहचान कर उनके नाम पुलिस को बताए है. पुलिस तहरीर के आधार पर बदमाशों की तलाश में जुट गई है.