युवा गौरव संवाददाता
कानपुर। कानपुर नगर, नारी जागति समस्या निदान केंद्र की महिलाओं द्वारा एसएसपी अनंत देव को ज्ञपान दिया गया। ज्ञापन के माध्यम से कहा गया कि किशोरी को बंधक बनाकर गहरी और गंभीर चोटे पहुंचाने के आरोप में साधना दीक्षित नाम की महिला के विरूद्ध थाना काकादेव का चर्चित कान्ड है। साधना को एनजीओ संचालन करने वाली सीमा त्रिपाठी के प्रयास के बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भज दिया और पीडिता नाबालिग सोनी को इलाज के लिए है लिए हैलट में लम्बे अरसे तक रखा गयाकि वर्तमान में सोनी का इलाज परा हो चुका चुका है तथा उसे नारी नकितन भेज दिया गया जहां से पुलिस अब उसकी दिया मां के पास भेजने की बात कर ही है। बताया सोनी की मां आपराधिक प्रवृत्ति की महिला है तथा चर्चा आम है कि उसी ने सनी को साधाना दीक्षत के हांथो बेंच रखा था, जिसे साधना ने भूखा प्यासा रख बेतहाशा काम लिया। बतायासाधना अभी भी जेल में है और उसकी जमान जिला न्यायालय से खारिज हो चुक हैवहीं पुलिए पीडिता सोनी की मा पर पर्दा डाल रही है और पीड़िता को उसकी मां के पास भेजने के प्रयास में है। कहा यदि ऐसा होता है तो मामला समाप्त हो जायेगा और मुख्य अपराधी को सजा नही मिलेगी साथ ही प्रोत्साहन मिलेगा साथ ही पीड़िता के साथ भी न्याय नही होगा। मांग करते हुए कहा कि पीड़िता नाबालिग है और उसे बाल गह में ही रखकर मकदमे का परीक्षण कराया जाये ताकि उसे न्याय मिल सके।