शातिर लुटेरे की हुयी गिरफ्तारी


 


चेकिंग के दौरान उसका साथी भी दबोचा गया


बिठूर पुलिस की हुयी मुठभेड़


मवेशी कारोबारी से की थी लूट


युवा गौरव। संवाददाता सोनू शर्मा


कल्याणपर भेजा दिया गयाकुमार सिंह गैंगस्टर, चौरी मुकदमे है लाख पिच्यासी तमंचा, नीले रंग बरामद हुई लुट में शामिल रामलीला मैदान की तरफ मंधना चौराहे उसे दौड़ाकर से भी दो लाख अनियंत्रित कानपुर। कानपुर शहर में मवेशी कारोबारी के साथ हुयी 20 लाख की लूट के मामले में फरार चल रहे शातिर लुटेरे से पलिस की मठभेड़ हो गयी। जिसमें गोली लगने से घायल शातिर की गिरफ्तारी की जा सकी है। उस पर 25 हजार का ईनाम घोषित था। गश्त के दौरान थाना पुलिस बिठूर की मंधना के पास बाइक सवार दो युवक आते दिखायी दिखे। पुलिस ये जानकारी थी कि लूट में फरार चल रहा शातिर चौबेपुर की ओर जा रहा है। जिसके बाद थाना पुलिस ने जब बाइक सावर को रोकना चाहा। तो उन्होने फायरिंग कर दी। जिसके बाद पुलिस को फायरिंग करनी पड़ी। गिरफ्तार शातिर का नाम शेरु उर्फ शाहिद है। जो लूट में शामिल था। तलाशी के दौरान उसके पास से एक लाख 85 हजार की रकम बरमाद हुयी। कानपुर नगर, थाना बिठूर क्षेत्र में एक पशु व्यापारी से हुई लगभग 19 लाख रूपये की लूट में दोषी तथा फरार चल रहे इनामी नौशाद उर्फ छोटू निवासी ढकनापरवा को शुक्रवार की सुबह बिठूर पुलिस ने घेर लिया। बदमाश नौशाद 25 हजार का इनामी भी हैं। वहीं मुठभेज़ में lहन पर पर गाला लगावहीं नौशाद के साथी इनामी शादाब उर्फ शेरू को भी मंधना चौराहे पर चेकिंग के दौरान पलिस ने दबोच लियानाशाद डी 121 गैंग का सदस्य बताया जाताहै। प्राप्त जानकारी के अनुसार थानाक्षेत्र बिठूर के ब्लू वल्र्ड तिराहे पर शुक्रवार तड़के चार बजे मंधना चौकी इंचार्ज मोहित चौधरी औरटिकरा चौकी इंचार्ज अनूप सिंह चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि पशु व्यापारी को लूटने वाले नौशाद उर्फ छोटू बाइक से गंगा बैराज हाईवे की ओर जा रहा है। वह जैसे ही बिठूर मंधना गंगा बैराज हाईवे तिराहे के पास पहुंचा तो पुलिस ने उसे रूकने को कहा जिसपर बदमाश ने फायर कर दिया। जवाबी पलिसिया कार्यवाही के एक गोली नौशाद के पैर पर लगी। घटना के बाद बिठूर पुलिस ने उसे सीएचसी कल्याणपर भेजा जहां से उसे उर्सला रेफर कर दिया गया। बिदर थाना प्रभारी विनोद कुमार सिंह ने बताया कि नौशाद पर गैंगस्टर, चौरी लूट सहित आधा दर्जन मुकदमे है वहीं अभियुक्त के पास से एक लाख पिच्यासी हजार रू0, 315 बोर का तमंचा, पांच करतस व लट में शमिल नीले रंग की अपाचे मोटर साइकिल बरामद हुई हैवहीं गुरूवार देर रात इसी लुट में शामिल शाहिद निवासी रामलीला मैदान अनवरंगज जो चौबेपुर की तरफ से बाइक पर आ रहा था, मंधना चौराहे पर चेकिग के दौरान पलिस ने उसे दौड़ाकर पकड़ लिया, उसमें पास से भी दो लाख रू0 बरामद हुआ।