भारतीय किसान यूनियन ने धरना प्रदर्शन कर उपजिलाधिकारी को सौंपा सात सूत्री ज्ञापन
 


 

युवा गौरव । उदय कुशवाहा

 

घाटमपुर । मंगलवार को तहसील दिवस में डीएम के आने की सूचना मिलते ही किसानों की ज्वलंत समस्याओं को देखते हुए भारतीय किसान यूनियन टिकैत घुटने संपूर्ण समाधान दिवस तहसील परिसर में धरना प्रदर्शन हुआ मीटिंग करते हुए 7 सूत्री ज्ञापन सौंपा जिला अध्यक्ष हमीरपुर निरंजन सिंह राजपूत ने बताया कि घाटमपुर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत बंद पड़ी सरकारी चीनी मिल को पुनः चालू कराया जाए जिससे क्षेत्र में गन्ना किसानों को उचित लाभ मिल सके, उन्होंने बताया कि आवारा पशुओं के कारण किसानों की फसलें बुरी तरीके से चौपट हो वह बर्बाद हो गई है जिससे क्षेत्र किसान भुखमरी की कगार पर पहुंच गया है उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायतों में गौशाला में बनाई जाएं जिससे किसानों को आवारा जानवरों से निजात मिल सके उन्होंने बताया कि खर्च किए हुए सभी किसानों के कर्ज माफ किए जाए उन्होंने बताया कि निजी नलकूपों को निशुल्क उपलब्ध कराया जाए जिससे किसान धान की खेती आदि पर पानी की मात्रा कम ना हो जिससे की खेती उन्नति की ओर अग्रसर हो उन्होंने पावर प्लांट में किसानों की जमीन का अधिग्रहण किया गया था जो  जमीन का मुआवजा नहीं दिया गया और सपा सरकार द्वारा किसानों के ऊपर मुकदमा भी लगाए गए थे कई किसान जी को जेल भेजा गया उनके सभी मुकदमे बिना शर्त के वापस लिए जाएं

 


 

उन्होंने बताया कि किसानों की जमीन पावर प्लांट में अधिकृत की गई थी और हर एक सदस्य को योग्यता अनुसार नौकरी प्रदान करने का सरकार ने वादा किया था और बाकी सदस्यों को पांच ₹500000 मुआवजा भी देने का प्रावधान किया था परंतु आज तक ना ही किसानों को मुआवजा प्राप्त हुआ और ना ही युवाओं को नौकरी दी गई उन्होंने बताया कि कौशल विकास योजना के तहत बेरोजगारों को प्रशिक्षण दिया गया उनको नौकरी दिलाई जाए । जिला अध्यक्ष हमीरपुर निरंजन सिंह राजपूत  ने बताया कि  अगर उनकी मांगों पर जल्द से जल्द कार्यवाही नहीं की गई तो सभी 8 गांवों के किसान धरना करने के लिए बाध्य होंगे ज्ञापन देने के मौके पर तहसील अध्यक्ष महेश चंद कुशवाहा बाबा वासुदेव सहित करीब आधा सैकड़ा किसान मौजूद रहा