ग्रीनपार्क में बालक व बालिकाओं ने योगा का दिया ट्रायल


युवा गौरव। संवाददाता


कानपुर। 24 से 25 अगस्त को कन्नौज में राज्य स्तरीय सेंट्रल जोन योगासन प्रतियोगिता होगी। इसके लिए ट्रायल का प्रथम चरण रविवार को ग्रीनपार्क में हुआ। इसमें 80 बालक व बालिकाओं ने ट्रायल में अलग-अलग योग की विधाओं को करके अपनी प्रतिभा की झलक दिखायी। कानपुर योगा एसोसिएशन के सहयोग से हुए ट्रायल का शुभारंभ मुख्य अतिथि आरएसओ अजय कुमार सेठी व एसोसिएशन के अध्यक्ष एके सिंह ने किया। ट्रायल में अलग-अलग स्कूल व क्लब के 80 खिलाड़ियों ने एक-एक करके और सामुहिक रूप से ट्रायल में हिस्सा लिया। मुख्य निर्णायक की भूमिका वीर सिंह, पूनम बाजपेई, आकांक्षा सिंह सेंगर, डॉ। विपिन पथिक, गुंजन सिंह ने अदा की। कानपुर देहात योगा एसोसिएशन के सचिव रजत वर्मा ने परिवेक्षक की भूमिका निभायी। ट्रायल का दूसरा चरण 14 अगस्त को ग्रीनपार्क में दोपहर 3:30 बजे से प्रारंभ होगा। रजिस्ट्रेशन के लिए 8853137773 पर सम्पर्क भी कर सकता है। इस मौके पर अभय सिंह, आशुतोष बाजपेई, अतुल तिवारी, शैलेन्द्र कुमार, विपिन सोनकर, तृप्ती यादव, अजय मिश्रा आदि मौजूद रहे।