हरदोई :- बच्चो के उज्ज्वल भविष्य के लिए काम कर रही मिशन एजुकेशन हरदोई टीम


500 गरीब बच्चों को सरकारी स्कूलों में जाकर बांटेगे सामग्री


युवा गौरव। शिवम गुप्ता
कोथावां हरदोई। जगत जननी माता श्री अम्रता माता जी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में मानव उत्थान सेवा समिति श्री हंस योग आश्रम हरदोई द्वारा चलाई जा रही मिशन एजुकेशन के द्वारा 500 गरीब बच्चों को कॉपी, पेन, पेंसिल, रबर कटर, रजिस्टर प्रार्थमिक विद्यालयों में जाकर मिशन एजुकेशन टीम बांटेगी संस्था के डिस्ट्रिक्ट (जिला) हरदोई प्रभारी शिवम गुप्ता कोथावां जी ने मीडिया को बताया आध्यत्मिक समाजिक धार्मिक मानव उत्थान सेवा समिति द्वारा चलाया जा रहा मिशन एजुकेशन का मुख्य उद्देश्य ये है जरूरत मन्द को लिखने वाली समाग्री देना ये मिशन एजुकेशन का काम है मिशन एजुकेशन का मतलब गरीब बच्चों को शिक्षा में मदद करना उनको उपयोगी कॉपी, पेंसिल, रबर, कटर, कलर, पेआदि देना ताकि गरीब बच्चे पढ़ सके वे होनहार होने पर भी पढ़ नही पाते है


 


इसकी एक कड़ी है कड़ी ये है कि अमीर घर के पेरेंट्स अपने बच्चों को दर्जनों पेंसिल, रबर, आदि चीजे खरीद देते है उनके लड़के ने काम किया जब वो छोटी हो गई तब वो पेंसिल रख कर दूसरी निकाल लेते है वो पहले वाली पेंसिल प्रयोग में नही रही वो फेक देते है अगर उन बच्चों से वो भी ले लेते है तब भी हम आधी पेंसिल बच्चो को दे सकते है क्योंकि शिक्षा का दान एक महा दान है अगर हम भूखे को रोटी देते है फिर उसे खाने के बाद फिर भूख लगेगी लेकिन अगर हम उसे शिक्षित करते है तो उसी शिक्षा से वो अपने पैरो पर खड़ा होकर वो अपने लिए सब कुछ कर सकता है केंद्र सरकार हमारे इन प्रार्थमिक विद्यालयो को ड्रेस, भोजन खाने के लिए, किताब देती है लेकिन पढ़ने के लिए कोई सामग्री नही देती है गरीब परिवार के बच्चों को शिक्षा से जोड़ने व उनकी मदद करने के लिए श्री श्रधेय जी महाराज जी ने मिशन एजुकेशन को चलाया है अगर गरीब बच्चों के माता पिता के पास पैसा हो तो वो प्राइवेट स्कूलों में भेजेंगे पैसे के अभाव से वो लोग अपने बच्चों को सरकारी स्कूलों में भेजते है उन्हें शिक्षा से सपोर्ट करने वाला कोई नही मिलता है


 


आज हम अपने बच्चो को बड़े से बड़े कॉलेज में पढ़ा कर बड़ी से बड़ी डिग्री तो दिलवा दे रहे है। पर उन्हें संस्कार नही दे पा रहे। इसके लिए प्रत्येक माता पिता को बच्चो में जरूरत मन्द को दान बड़ो को सम्मान ये भावना बचपन से रोपित करनी होगीऔर स्वयं अध्यात्म से जुड़े तभी हम अपने बच्चो में ये संस्कार ला सकते है। क्यों कि अध्यात्म मार्ग एक ऐसा मार्ग है जो मनुष्य के जीवन से लोभ नफरत और घृणा की भावना मिटा कर मन में दया धर्म और संस्कार की भावना रोपित करता है। इसी के तहत दिनांक 13 अगस्त को मिशन एजुकेशन टीम गांवो के प्रार्थमिक विद्यालयों में जाकर लेखन सामग्री बांटेगी जो एक गरीब बच्चों के अंदर पढ़ने का एक नया आयाम पैदा करेगी व वो बच्चे पढ़ने के लिए अग्रसर होंगे इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए श्री हंस योग आश्रम हरदोई प्रभारी महात्मा सुदासानन्द जी सी०बी०जी०इंटर कॉलेज ऑफ साइंस विद्यालय के प्रधानाचार्य गरिजेश तिवारी जी व मिशन एजुकेशन टीम से प्रीती मिश्रा, दीपिका मिश्रा, अंशी मिश्रा, मोनिका मिश्रा, व प्रदीप गुप्ता (मुन्ना गुप्ता)सण्डीला वाले सौम्या गुप्ता आदि लोगो की मौजूदगी में कार्यक्रम सम्पन्न होगा