हरदोई :- दो कन्याओं पर भी मिलेगा कन्या सुमंगला योजना का लाभ - डॉ हेमंत राजपूत

 


युवा गौरव। संवाददाता


हरदोई। चिकित्सा प्रभारी अधीक्षक सुरसा की अध्यक्षता में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुरसा में संगिनी आशा ए एनम बी एच डब्ल्यू के साथ बृहस्पतिवार को सभाकक्ष में कन्या सुमंगला योजना के सफल संचालन हेतु एक आवश्यक बैठक आयोजित की गयी। इस मौके पर उन्होने कहा कि कन्या सुमंगला योजना का मुख्य उददेश्य भ्रूण हत्या को समाप्त करना, बाल विवाह की कुप्रथा को रोकना, बालिकाओं के स्वास्थ्य व शिक्षा को प्रोत्साहन देना है। उन्होने कहा कि कन्या सुमंगला योजना को छः श्रेणियों में विभाजित किया गया है। प्रथम श्रेणी में एक अपै्रल 2019 या इसके बाद जन्मी बालिकाओं के जन्म पर दो हजार रूपये एक मुश्त मिलेंगे। द्वितीय श्रेणी में एक अपै्रल 2018 या इसके बाद जन्मी बालिकाओं के एक वर्ष का टीकाकरण पूरा होने पर एक हजार एक मुश्त मिलेंगे। तृतीय श्रेणी में बालिका के प्रथम कक्षा में प्रवेश के उपरान्त दो हजार रूपये एक मुश्त मिलेंगे।



चतुर्थ श्रेणी में बालिका के छठी कक्षा में प्रवेश के उपरान्त दो हजार रूपये एक मुश्त मिलेंगे। पंचम श्रेणी में बालिका के नंवी कक्षा में प्रवेश के उपरान्त तीन हजार रूपये एक मुश्त मिलेंगे। षष्टम श्रेणी में ऐसी बालिकाएं जिन्होने बारहवीं कक्षा उत्तीर्ण करके स्नातक डिग्री या कम से कम दो वर्षीय डिप्लोमा कोर्स में प्रवेश लिया हो, पांच हजार रूपये एक मुश्त मिलेंगे। उन्होने कन्या सुमंगला योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार करने एवं पात्रों को लाभान्वित करने के निर्देश दिये है। उन्होने कहा कि प्रथम श्रेणी के लिये आवेदन जन्म से छः माह के भीतर करना अनिवार्य होगा एवं उत्तर प्रदेश का जन्म प्रमाण-पत्र अपलोड करना हेागा। संस्थागत प्रसव (अस्पताल। एम्बुलेंस इत्यादि) का प्रमाण पत्र देना होगा। उन्होने बताया कि आवेदन आॅनलाईन। आॅफलाईन किये जा सकेंगे। उन्होने पात्रता की शर्तें बताते हुए कहा कि लाभार्थी का परिवार उत्तर प्रदेश का स्थायी निवासी हो। परिवार की अधिकतम आय तीन लाख रूपए हो। ऐसे माता-पिता जिनकी केवल दो सन्तानें हों वे ही पात्र होंगे। परिवार की अधिकतम दो बालिकाओं को लाभार्थी बनाया जायेगा। किसी महिला के द्वितीय प्रसव से जुडवा बच्चे होने पर चाहें तीसरी सन्तान लड़की हो या दोनो जुडवा सन्तान लडकियां हों या दोनों प्रसवों को मिलाकर तीनों सन्तान बालिका हो, सभी को लाभ अनुमन्य होगा। इस मौके पर रवी सिंह रमेश कुमार राजेश सिंह अखिलेश दीक्षित सहित समस्त स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।