हरदोई:- एसडीएम  ने नगर के कई विद्यालय व आगनवाड़ी केंद्रों का किया औचक निरीक्षण


युवा गौरव। संवाददाता


पाली। नगर के विद्यालयों में चरमराई शिक्षा व्यवस्था सहित आंगनवाड़ी केंद्र की हकीकत परखने जब शुक्रवार को एसडीएम सवायजपुर उदयभान सिंह पहुचें तो अफरातफरी मच गई। निरीक्षण के दौरान कहीं शिक्षा मित्र अनुपस्थित मिली। तो कहीं पर एमडीएम के नाम पर फर्जी संख्या दर्शाकर खेले जा रहे खेल का खुलासा हुआ। उपजिलाधिकारी सवायजपुर के उदयभान सिंह ने बताया कि शुक्रवार को पाली कस्बे के प्राथमिक विद्यालय व उच्च प्राथमिक विद्यालय, कन्या प्राथमिक विद्यालय के अलावा आंगनवाड़ी के केंद्र का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान प्राथमिक विद्यालय में शिक्षिका रेनू देवी अनुपस्थित पाई गई। 135 बच्चों में मात्र 21 बच्चे उपस्थित मिले। यहीं नही रसोई घर मे ताला लटकता मिला। जबकि मध्यान्त भोजन के लिए रजिस्टर पर 80 बच्चों को अंकित कर एमडीएम में घोटाला किया जा रहा है। जबकि विद्यालय में मात्र 21 बच्चों की उपस्थित दर्ज है। इसके अलावा साफ सफाई को लेकर भी निर्देश दिए। वहीं उच्च प्राथमिक विद्यालय में निरीक्षण के दौरान बच्चे खुले में बैठकर शिक्षा ग्रहण करते पाए गए। बच्चो के बैठने की व्यवस्था को दुरुस्त करने का निर्देश विद्यालय प्रवंधन को दिया गया। इसके अलावा कन्या प्राथमिक विद्यालय में 98 बच्चे पंजिकर्त मिले। जिसमे 42 बच्चे मौके पर उपस्थित पाए गये। शौचालयों में पड़ी गंदगी को लेकर निर्देशित किया गया। इसके आंगनवाड़ी केंद्र के निरीक्षण के दौरान सहायिका सरला देवी अनुपस्थित पाई गई। जबकि 40 बच्चे पंजीकृत मिले। जिसमे से एक भी बच्चा उपस्थित नही पाया गया। इसके अलावा ब्लाक भरखनी के सराय राघव में भी विद्यालय आदि का निरीक्षण किया गया। एसडीएम उदयभान सिंह ने बताया कि निरीक्षण के दौरान मिली खामियों की आख्या जिलाधिकारी, बेसिक शिक्षाधिकारी, जिलाकार्यक्रम अधिकारी को कार्यवाही हेतु प्रेषित कर दी गई है।