हरदोई:- जगह जगह हुआ बृहद वृक्षारोपण महाकुंभ का आयोजन

 



युवा गौरव। रंजीत कुमार


सुरसा हरदोई। बृहद वृक्षारोपण महाकुंभ 2019 पर पूरे जनपद में पौधरोपण की धूम मची रही। वन विभाग व सरकारी संस्थानों के साथ अन्य लोगों ने भी जगह-जगह पौधरोपण किया। साथ ही धरती को हरा-भरा रखने का संकल्प लिया।


उत्तर प्रदेश सरकार ने वृक्षारोपण अभियान की मूल इकाई ग्राम पंचायत निश्चित की है। प्रदेश के समस्त ग्राम पंचायतों में विभिन्न भूमि यथा सामुदायिक, नहर, रोड, स्कूल कालेज प्रांगण, निजी काश्तकारों की भूमि आदि स्थलों को चिन्हित कर कार्ययोजना बनाते हुये मनरेगा गाइडलाइन्स के अन्तर्गत वृक्षारोपण कराया जा रहा है। कार्ययोजना के अन्तर्गत किसानों को उनकी इच्छानुसार वन विभाग द्वारा पौधे उपलब्ध कराये जायेंगे और उनका रोपण उनकी भूमि पर ग्राम पंचायत द्वारा कराया जायेगा। सरकार द्वारा चलाये जा रहे वृक्षारोपण को सफल बनाने के लिए सुरसा विकास खंड स्तर पर लगभग सभी ग्राम पंचायतों में प्रधानों द्वारा सभी सार्वजनिक स्थानों पर सैकड़ो की संख्या में वृक्ष रोपित किये गए।


 


म्योनी प्रधान प्रतिनिधि प्रदीप यादव(पप्पू) ने बताया कि वन विभाग द्वारा उनकी ग्राम सभा को ढ़ाई हजार पौधे प्राप्त कराए गए थे जिनमें उनके द्वारा कुछ पौधे ग्राम सभा के प्राथमिक विद्यालयों, सार्वजनिक स्थलों और निबहरा गांव में बने गौशाले के चारों ओर रोपित किए गए हैं। जिसमें शीशम, पीपल, अमरूद, सागौन, जामुन, आम, गोल्ड मोहर आदि किस्म के पौधे लगाकर वृहद वृक्षारोपण किया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सुरसा में शुक्रवार को वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत परिसर में बनाए नए उद्यान में चिकित्सा प्रभारी अधीक्षक अपने हाथों कई छायादार फलदार पौधे लगाए।


 


इस दौरान डॉ हेमंत राजपूत ने अस्पताल में लगाए नीम, अमरूद आम शीशम अशोक, तुलसी, गुलाब, मोगरा आदि के करीब 427 पौधों के संरक्षण की जिम्मेदारी भी तय करने के लिए सीएचसी इंचार्ज ने अस्पताल के लोगों से कहा। डॉ हेमंत राजपूत ने इस दौरान उपस्थित लोगों से कहा कि पेड़ लगाकर उन्हें संरक्षित रखना सबकी जिम्मेदारी है। पेड़ पर्यावरण को दूषित होने से बचा सकते है। पेड़ से हमें ऑक्सीजन, ठण्डी छांव, वर्षा आदि का लाभ मिलता है। ऐसे में पेड़ हमारे जीवन का आधार है। वृहद वृक्षारोपण महाकुम्भ 2019 का आयोजन दयानन्द इण्टर कालेज सुरसा हरदोई मेंं किया गया। जिसमें उत्तर प्रदेश सरकार एवं जिला अधिकारी हरदोई के निर्देशानुसार पर्यावरण को सुरक्षित बनानें के लिऐ वृक्ष लगाने का कार्य किया गया।


 


सभी शिक्षकों एवं छात्र छात्राओं नें मिलकर वृक्ष लगाए जिनमें आम जामुन नीम अमरूद शीशम एवं सागौन के पेड़ प्रमुख थे इसके साथ ही कुछ फूलों के पौधे भी रोपित किए गए। प्रधानाचार्य नें इस पुनीत कार्य मेंं सहयोग के लिए सभी की सराहना की। प्रधानाचर्य अखिलेश कुमार रंजन ने विद्यार्थियों से आवाहन करते हुए कहा कि आप सभी हर महीने एक वृक्ष लगाने के साथ- साथ उसकी सेवा व रख रखाव का कार्य करते हुए आप सभी पर्यावरण संरक्षण में सहयोग करे वृक्ष से हमें आक्सीजन, छाया, फल, शुद्ध पर्यावरण मिलता है।