युवा गौरव। शिवम गुप्ता
कोथावां, हरदोई। कोथावां कस्बे में 15 अगस्त पर जगह जगह स्कूलों में झंडा फहराया गया और उन देश भक्त वीरो को याद किया गया जिन्होंने अपने जान की बाजी को लगाकर अपने वतन के लिए कुर्बान हो गए ऐसे देश भक्तो को याद किया गया जगह जगह स्कूलों में छोटे छोटे बच्चों ने भाषण देकर अंग्रेजो को मुंहतोड़ जवाब देकर गीत के माध्यम से सुनाया कोथावां कस्बे में स्थिति कुबेर पब्लिक स्कूल में स्कूल प्रधानाचार्य संदीप (बब्लू) वर्मा जी ने सरस्वती देवी के चित्र पर माल्यार्पण कर व दीपप्रज्वलित कर ध्वजारोहण कर दो शब्द उन्होंने कहा कि भारत को आजादी के 72 साल पूरे हो गए है और तिहतरवा साल शुरू हो गया है आज बहुत ही खुशी का दिन हैं कि आज के दिन हमारा देश आजाद हुआ था बहुत से वीरो ने अपनी जान की बाजी को लगाकर अपने गुलाम भारत देश को अंग्रेजो की बेड़ियों से मुक्त कराया
ऐसे देश के वीर सिपाहियों को सादर नमस्कार करता हूं और उनको सत सत नमन करता हूं उधर अंगनेलाल महिला डिग्री कॉलेज में ध्वजारोहण सम्पन्न हुआ उधर दूसरी ओर कोथावां कस्बे में स्थिति आदर्श सरस्वती अरुणा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोथावां में संस्थापक श्री भगतराम मिश्रा ने अवनीश मिश्रा ने दीपप्रज्वलित कर कार्यक्रम को सुभारम्भ किया व क्रांतिकारियों के चित्र पर माल्यार्पण कर उनको याद किया स्कूल में छात्र छात्राओं में शीतल शुक्ला ने भोज वाणी से कश्मीर मुद्दे पर गीत सुनाया कक्षा 9 की छात्रा हीना बानो ने पुलवामा अटैक पर गीत सुनाया इस मौके पर मिशन एजुकेशन जिला प्रभारी शिवम गुप्ता जी,रजनीश मिश्रा,आदर्श त्रिवेदी,देवेश मणि शुक्ला,कुलदीप वर्मा,दिनेश त्रिपाठी,मोनी शुक्ला,प्रभा आदि लोग मौजूद रहे