हरदोई:- महिला सफाईकर्मी की मनमानी गावों में लगा गंदगी का अंबार


युवा गौरव। पंकज गुप्ता


बघौली। थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत महरी में इन दिनों नालियां कीचड़ से पटी पड़ी हुई हैं और सफाई का इन्तजार कर रही है जब की सरकार द्वारा नियुक्त सफाई कर्मी घर बैठे प्रतिमाह अच्छी खासी सैलरी उठा रही है ग्रामीणों के अनुसार गांव की नालियों में गंदगी होने से भयावह बीमारी फैलने का खतरा बना हुआ है। महरी गांव में तुलसा देवी नामक सफाई कर्मचारी के पद पर तैनात है जब कि गांव का कोई ब्यक्ति इस महिला सफाई कर्मी से यदि सफाई की बात कहता है तो उल्टा जवाब मिलता है कि हमारी मर्जी है हमें जब समय मिलेगा तब गांव की सफाई करवा दी जाएंगी ग्रामीणों के अनुसार इस महिला सफाई कर्मी को कुछ छुटभैये नेताओं का संरक्षण प्राप्त है जिससे यह महिला सफाई कर्मी आए दिन ग्रामीणों के साथ अभद्रता करती रहती है इस महिला सफाईकर्मी का कहना है कि हमारा कोई कुछ नहीं कर सकता ग्रामीणों ने जिलाधिकारी महोदय से इस सफाई कर्मी के खिलाफ जांच करवा कर कार्यवाही करने की मांग की है।