हरदोई :- रोडवेज बस स्टैंड की जमीन पर अवैध कब्जेदारों द्वारा निर्माण कार्य, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा 


युवा गौरव। संवाददाता


पाली। रोडवेज बस स्टैंड निर्माण स्थल की भूमि पर अवैध कब्जेदारों द्वारा निर्माण कार्य करने पर परिवहन निगम की शिकायत पर पुलिस ने दो लोगो को अपनी हिरासत में लेकर उनके खिलाफ लोक सम्पत्ति निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कार्यवाही की है। आपको ज्ञात हो कि साल 2006 में बाबरपुर ग्राम सभा से प्रशासन ने 36 सौ वर्ग मीटर जमीन बस स्टैंड निर्माण के लिए क्रय की थी। इस पर बस स्टैंड का निर्माण किया जाना था। लेकिन प्रशासनिक लापरवाही के चलते यह जमीन लावारिश हालत में पड़ी रही। जमीन के कुछ हिस्से पर स्थानीय बसपा नेता ने अपना दावा ठोक दिया था। गत दिनों परिवहन निगम के अफसरों ने एसडीएम एवं पुलिस बल के साथ क्रय की गई जमीन की पुनः नए सिरे से नाप जोख कराई थी। सूत्रों की माने तो परिवहन निगम के पास 26 सौ वर्ग मीटर जमीन ही बची है। शेष जमीन को बसपा नेता अपनी बता रहे हैं। परिवहन निगम की खाली पड़ी 26 सौ वर्ग मीटर की जमीन पर भी खानाबदोश लोगों ने अपना डेरा लगाकर कब्जा कर रखा हैं। यह लोग बर्षो से यहां रह रहे है। कुछ दिन पूर्व परिवहन निगम ने अवैध कब्जा धारियों के खिलाफ थाने पर मामला दर्ज करवाकर जमीन को खाली करवाने की पुलिस से अपील की थी। परिवहन विभाग पिछले कुछ दिनों से बड़ी तेजी से इस बात में लगा था कि 2600 बर्ग मीटर खाली जमीन पर बैरिकेटिंग करवाकर बसों के ठहराव की व्यवस्था कर सके। जिससे सड़क पर खड़ी होने वाली परिवहन विभाग की बसे उस जगह पर खड़ी हो सकें। वहीं रविवार को बस स्टैंड की जगह पर अवैध कब्जाधारी के भतीजे वीरपाल पुत्र गंगागराम व कल्लू पुत्र रामस्वरूप ने निर्माण कार्य शुरू कर दिया। निर्माण कार्य की जनाकारी मिलते ही परिवहन विभाग हरदोई के विनोद कुमार पांडेय ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुचीं पुलिस ने निर्माण करवा रहे दोनों को अपने कब्जे में लेकर थाने ले आई। एसओ वीरेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि परिवहन विभाग की शिकायत पर दोनो लोगों के खिलाफ लोक संम्पत्ती निवारण अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर कार्यवाही की गई है।