हरदोई :- सात हजार मुस्लिम भाइयों ने एक साथ मिलकर यहां की ईदगाह में बकरीद की नमाज अदा की

 



युवा गौरव। मो०शब्बीर 


 


बेनीगंज हरदोई। बेनीगंज नगर में आज ईदुलजुहा बकरीद के मौके पर कस्बा सहित आसपास के क्षेत्रों से आए तकरीबन सात हजार मुस्लिम भाइयों ने एक साथ यहाँ की ईदगाह में बकरीद की नमाज अदा की। नमाज अदा कराने वाले मौलाना नईमुद्दीन कासमी थे। वैसे तो चाहे ईद का त्योहार हो या बकरीद अमूमन यहाँ के मुस्लिम भाई एक ही साथ यहाँ की ईद गाह में नमाज अदा करते है। किंतु ऐसे तमाम लोग जिन्हें अपनी अपनी जरूरतों बस बाहर को आना जाना लगा रहता है अथवा जी ने बकरीद के मौके पर अपने अपने घरों में कुर्बानिया करानी होती हैं ऐसे लोगों के लिए ईदगाह की नमाज होने से पहले यहां की विभिन्न मस्जिदों में अलग-अलग समय पर नमाज अदा करने की व्यवस्था करा दी जाती है। इनके लगभग तीन हजार मुस्लिम भाइयों ने आज बकरीद की नमाज अदा की। बीते तीन दिनों के अंदर लगभग तीन सौ से ज्यादा मुस्लिम भाइयों के कुर्बानिया कराये जाने की सूचना मिली है। जबकि यहां के ईदगाह में तकरीबन सात हजार मुस्लिम भाइयों ने एक साथ बकरीद की नमाज अदा की हैं।



इस दौरान तकरीर देते हुए मौलाना नईमुद्दीन कासमी ने कहा कि कुर्बानी हजरत इब्राहिम और उनके बेटे हजरत इस्माइल की सुन्नत है। हजरत इब्राहीम ने रात के ख्वाब में देखा की वह अपने बेटे हजरत इस्माईल को अल्लाह के रास्ते पर ले जा रहे हैं पैगंबर ओके ख्वाब सच्चे व भरोसेमंद होते हैं जब उनके दिल में ख्वाब पूरा करने का जज्बा आया तो उन्होंने अपने बेटे हजरत इस्माइल को बुलाकर उससे सारी हकीकत बताई बेटे ने कहा कि आप अल्लाह के हुकुम को पूरा कीजिए बेटे की गर्दन पर छोरी फेरते समय अल्लाह ने उसकी जगह पर एक दुंबा भेड़ भेज दी उसी के बाद से अल्लाह ने पैगंबर की सुन्नत को तमाम मुस्लिमों के लिए जरूरी करार दे दिया जो लोग राजनीतिक दोष भाव से दंगा कर आते हैं। ऐसे लोगों से मुस्लिम भाइयों को दूर रहने की हिदायत दी है। अपने मुल्क के हज पर गए तमाम मुस्लिम भाइयों के सकुशल अपने मुल्कों को वापस आने की सलामती की दुआ मांगी मुल्क में अमन चैन बरकरार रहे व दिनोंदिन तरक्की पर अग्रसर रहे के सलामती की दुआ मांगी है। इस दौरान नगर की साफ सफाई व्यवस्था चका चौबंद रही प्रभारी निरीक्षक। दीपक राजवंशी एवं भारी पुलिस बल साथ मौजूद रहे। बकरीद की नमाज पूरी होने के उपरांत नगर पंचायत अध्यक्ष राकेश कुमार, अधिशासी अधिकारी महेश प्रताप श्रीवास्तव, मिलन तिवारी, पूर्व चेयरमैन रूपेश अंजाना उमेश कुमार, रियासत अली प्रधान सहित तमाम लोगों ने मुस्लिमों के गले लग कर एक दूसरे को ईद उल जुहा की मुबारकबाद दी।