कानपुर :- आज़ादी के दिवानों को नही जानते बच्चे, जौहर एसोसिएशन ने स्कूलों में चलाया अभियान


युवा गौरव। संवाददाता


कानपुर। एमएमए जौहर फैंस एसोसिएशन द्वारा मनाए जा रहे एक शाम वतन के नाम सप्ताह के दूसरे दिन चमनगंज के टेंडर फुट माॅडल स्कूल, ग्रीन वुड पब्लिक स्कूल, फैज़ ए आम इंटर कॉलेज पहुचें जौहर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बच्चों से आजादी के इतिहास के विषय में सवाल किये क्रांतिकारियों के नाम पूछे जिसमे अधिकतर बच्चे आजादी का इतिहास नही जानते।


स्कूलों में बच्चों का यह हाल देखकर जौहर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी घोषणा की कि हर माह स्कूलों में एक घंटे देश के इतिहास पर आधारित सवाल जवाब प्रतियोगिता जौहर एसोसिएशन आयोजित करेगी। हाशमी ने बताया कि ग्रीन वुड पब्लिक स्कूल में एसोसिएशन के प्रदेश चेयरमैन जावेद मोहम्मद खान, कुमैल अन्सारी, नदीम सिद्दीकी को कुछ बच्चों ने क्रांतिकारियों के विषय में पूछे गये सवालों मे कुछ के ही जवाब दिये। जबकि फैज़ ए आम इंटर कॉलेज में तो यह भी नही दिखा कोई भी बच्चा जवाब नही दे सका।


टेंडर फुट माॅडल स्कूल चमनगंज में 50% बच्चों को क्रांतिकारियों के नाम याद थे जिसके लिए जौहर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी ने स्कूल के प्रबंधक एसके रिज़वान, प्रधानाचार्या फौजिया इकराम सहित अध्यापिकाओं की सरहाना की स्कूल प्रंबधक रिज़वान ने बताया कि जौहर एसोसिएशन के पदाधिकारियों को बताया कि स्कूल में समय समय पर जी0के0 प्रतियोगिता होती है और बच्चों को इतिहास बताया जाता है।


स्वतंत्रता दिवस क्यों मनाया जाता है? कोई जवाब नही, स्वतंत्रता प्राप्ति के लिए किन लोगों ने अपनी जान गंवाई?? नही पता बच्चों को यह देश के लिए बहुत बड़ा खतरा है क्योंकि जो देश इतिहास भूल जाता है उसे आगे बढ़ने का रास्ता नही दिखता। इस अवसर पर बच्चों को क्रांतिकारियों के इतिहास पर आधारित पुस्तिकाएं, बिस्कुट, चाकलेट, तिरंगा झंडा आदि वितरण किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से जावेद मोहम्मद खान, नदीम सिद्दीकी, कुमैल अन्सारी, मोहम्मद शारिक मंत्री, मोहम्मद ईशान, फैज़ बेग, युसुफ मन्सूरी, हामिद खान, अरसालान अहमद, सुशील कुमार तिवारी आदि थे