कानपुर देहात :- नंदपुर, आलापुर में आवारा पशुओं का घोर आतंक


युवा गौरव हिमांशू दुबे 


कानपुर देहात ब्यूरो। सूबे के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ द्वारा आवारा पशुओं का उत्तरदायित्व गांव का ही प्रधान होने का फरमान एवं जिला अधिकारी राकेश सिंह के द्वारा जारी निर्देशहवा हवाई साबित हो रहा है और आवारा पशु किसानों की खड़ी फसल नष्ट कर रहे हैं जिससे किसान कमजोर होता जा रहा है। हालांकि नंदपुर आलापुर प्रधान ने बताया कि मेरी खड़ी फसल करीब डेढ़ बीघा आवारा पशुओं के द्वारा नष्ट हो गई है वहीं भूप सिंह ने बताया कि यदि इसका निस्तारण नहीं होता तो हम गांव के 2-3 ट्रैक्टर भरकर किसान जिलाधिकारी के यहां धरना प्रदर्शन करेंगे तथा आलापुर नंदपुर में किसानों ने बहुत अत्यधिक रोष पनप रहा है वही राम दयाल ने बताया 2 बीघा जमीन आवारा पशुओं ने सफाया कर दिया तथा अवधेश सिंह ने कहा 3 बीघा खड़ी फसल आवारा पशुओं ने चरगए इस प्रकार गांव के तमाम किसानो के आवारा पशुओं के द्वारा भारी क्षति पहुंची है। इस मौके पर प्रमुख रूप से वर्तमान प्रधान संतोष नायक भूप सिंह महावीर सिंह रामदयाल हरनाम रामप्रसाद छत्रपाल अवधेश सिंह हकीम सिंह आदि तमाम लोग मौजूद रहे।