कानपुर देहात :- सीडीओ ने बैठक कर दिए निर्देशों के दौरान पंचायत सचिव को किया सम्मानित

 


युवा गौरव हिमांशू दुबे


कानपुर देहात ब्यूरो। सीडीओ ने समीक्षा बैठक में विकास खण्ड मलासा के पँचायत सचिव दीपक सिंह को पँचायत में अच्छा कार्य करने पर स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। मुख्य विकास अधिकारी जोगिन्दर सिंह की अध्यक्षता में बैठक आहुत कर निम्न बिंदुओं पर निर्देशित किया गया।


 


मनरेगा योजनान्तर्गत मुख्य बिन्दु


 


ब्लाक स्तर पर सभी सेक्टर मजिस्ट्रेटो को समन्वय कर कार्य सम्पन्न कराने व सूचनाओं के अदान प्रदान हेतु खण्ड विकास अधिकारियों की तैनाती की गयी है। उन्होंने समस्त सेक्टर अधिकारी कार्य क्षेत्र में लक्ष्य के सापेक्ष/अनुरूप अग्रिम मृदा कार्य/गढढा खुदान, रोपण स्थल की जियोटैगिंग, पौधाशाला से ग्राम पंचायत में पौध पहुंचाने, पौध वितरण व पौध रोपित किये जाने की पुष्टि/सत्यापन कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि समस्त खण्ड विकास अधिकारी अपने अपने विकास खण्ड की सूचना संकलित कर प्रभागीय वनाधिकारी के कार्यालय को उपलब्ध करायेंगे। उन्होंने कहा कि इस योजना हेतु शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों की भूमि पर भी पौधरोपण कार्यक्रम किया जाये। आम, इमली, जामुन, नीम, सहजन, अर्जुन, पीपल, बरगद, शीशम, सागौन, कंजी और सीरस, कदम आदि प्रजाति के पौधों का रोपण किया जाये। इसकी सुरक्षा के लिए बांस का ट्रीगार्ड या ट्रीगार्डनेट से की जाऐ। उन्होंने कहा कि पौधरोपण सडक किनारे, नहर किनारे, खेल मैदान, आंगनबाडी केन्द्र, शासकीय विद्यालय, छात्रावास आदि पर और शासकीय सार्वजनिक भवनों की बाउंड्री पर और सामुदायिक/शासकीय भूमि पर किया जाये। उन्होंने कहा कि शासन की मंशा है कि लक्ष्य को पूर्ण किया जाये।



इन कार्यों को इस प्रकार करना है 


1- समस्त कंप्यूटर मास्टर रोल जारी एवं प्राप्त रजिस्टर बनाकर अपडेट रखे।


2- एमबी सहित एमआर जमकर फीडिंग करे।


3- मंथ वाइस एलबी से समस्त जीवीए/ जीपीए को अवगत करादे, जीबीए/ जीपीए प्रतिशत प्रगति सुनिश्चित करे।


4- T+2, 3, 4, 5, 6, 7, 8 शून्य रखे।


5- पीएमवाईजी के लाभार्थियों को 90 दिवसों का रोजगार शत प्रतिशत उपलब्ध कराना सुनिश्चित करे।


6- शॉक पिट के निर्माण में आवास के लाभार्थियों का चयन करते हुए, दिनांक 18से 20-07-19 तक पूर्ण करना सुनिश्चित करें।


7- प्रत्येक ग्राम पंचायतो में कार्य प्रारम्भ कराना सुनिश्चित करें।


8- सिक्योर पर लंबित एस्टीमेट लॉगिन कर टीएस/ एएस कर फारवर्ड करे।


9- विगत वर्षों के अपूर्ण कार्यो को एमआईएस पर पूर्ण कराये।


10- कैटल शेड जो एप्रूव्ड है लगभग 350 एमआर करे एवं पूर्ण करना सुनिश्चित करे।


 


 प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत स्थायी पात्रता सूची में गत वर्षों में स्वीकृत 15873 आवासों के बाद अवशेष बचे पात्र लाभार्थियों का शतप्रतिशत रजिस्ट्रेशन करते हुए उनके प्रस्ताव विकास खंड के माध्यम से जिले को उपलब्ध कराएं। किसी भी दशा में पात्र छुटे नहीं और अपात्र का चयन न हो। वर्ष 2016-17, 2017-18 व 2018-19 के अपूर्ण आवासों की लाभार्थीवॉर समीक्षा करे और विशेष पहल करते हुए उसे 15 दिवसों में पूर्ण कराएं। वर्ष 2016-17, 2017-18 व 2018-19 में प्रधानमंत्री आवास योजनान्तर्गत लाभान्वित लाभार्थी के सापेक्ष शौचालय निर्माण की प्रगति से अवगत कराएं और जो शौचालय अपूर्ण है उसे यथा शीघ्र पूर्ण कराएं। समीक्षा बैठक में पीडी दिनेश यादव, डीसी मनरेगा हरिश्चन्द्र, डीपीआरओ शिव शंकर सिंह, समस्त खंड विकास अधिकारी, समस्त एडीओ पंचायत, समस्त पंचायत सचिव उपस्थित रहे।