कानपुर देहात :- स्वच्छता पखवाड़े में छात्र-छात्राओं को जागरूक कर दिलाई गई शपथ

 



स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत सरवनखेड़ा के ग्राम रायपुर कुकर हटके स्वामी विवेकानंद इंटर कॉलेज में छात्र छात्राओं ने ली शपथ।


 


युवा गौरव ।राहुल यादव


सरवनखेड़ा कानपुर देहात। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के अंतर्गत नेहरू युवा केंद्र कानपुर देहात द्वारा स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत विकासखंड सरवनखेड़ा के ग्राम रायपुर कुकहट के स्वामी विवेकानंद इंटर कॉलेज मे नेहरू युवा केंद्र के युवा स्वयंसेवकों के द्वारा स्वच्छता पखवाड़े में छात्र-छात्राओं को जागरूकता कार्यक्रम के तहत भूमि जल संरक्षण की दिशा में कैसे काम करना है इस बारे में विस्तृत चर्चा हुई तथा स्वच्छ भारत मिशन योजना प्रधानमंत्री जी के द्वारा इसमें सहयोग के लिए युवाओं से बढ़ चडकर भाग लेने का आवाहन कीया गया तथा स्वच्छ भारत की शपथ कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि रघुनाथ सिंह के द्वारा सभी युवाओं को सपथ दिलाई गई कार्यक्रम समन्वयक ने बताया की हमें पर्यावरण के प्रति सजग रहना है ताकि हम स्वस्थ मन स्वस्थ हवा पा सके वा अपने आने वाली पीढ़ी का समुचित विकास कर सके। अतः सभी का यह धर्म होना चाहिए कि अपने जीवन में पांच पेड़ों का संरक्षण या इससे अधिक का संरक्षण जरूर करें तथा स्वच्छ भारत मिशन में सभी युवा साथी एवं सभी लोग सहयोग करें यह किसी दूसरे की नहीं अपितु अपनी स्वच्छता है इसमें बढ़-चढ़कर सब लोग सहयोग करें। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रबंधक धीरेश कुशवाहा, राष्ट्रीय स्वयंसेवक शिवम शर्मा, अनामिका सिंह, आरपी सिंह युवा मंडल अध्यक्ष सुभाष दिक्षित आदि लोगों ने मिलकर वृक्षारोपण का कार्यक्रम भी रखा जिसमें युवाओं द्वारा विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया तथा भूमि जल संरक्षण कार्यक्रम किया गया।