युवा गौरव। सुशील पाण्डेय
कानपुर। बिठूर तीर्थ पर आज सावन के आखिरी सोमवार को उमड़ा भक्तों का जनसैलाब हर हर महादेव हर हर गंगे के जयघोष के साथ गंगा में लगाई आस्था की डुबकी। भगवान बाबा ब्रह्मेश्वर महादेव मंदिर में हर हर महादेव के जयकारों के साथ जलाभिषेक फूल पत्ती बेलपत्र धतूरा शमी दूर्वा आदि से बाबा भोलेनाथ का किया पूजन। इसके बाद तीर्थ पर पंडा को दान दक्षिणा देने के बाद लगी दुकानों से प्रसाद व अन्य वस्तुओं की की खरीदारी इसी तरह पत्थर घाट स्थित बाबा महाकालेश्वर मंदिर श्री गणपते स्वर महादेव मंदिर कपिलेश्वर महादेव मंदिर श्री रामेश्वर महादेव मंदिर श्री बाबा वन खंडेश्वर महादेव मंदिर श्री पंचालेश्वर महादेव मंदिर श्री नोनेश्वर महादेव मंदिर शिवराजपुर श्री खेरेश्वर महादेव मंदिर सहित सभी मंदिरों में इसी तरह भक्तों का जमावड़ा लगा रहा।
हर हर महादेव से गूंजते रहे शिवालय वहीं क्षेत्रीय पुलिस की गश्त करती रही बिठूर तीर्थ पर भक्तों की भीड़ देखते हुए गंगा सुरक्षा दल के सदस्य वह गंगा सभा अध्यक्ष शिवदीन दिवेदी बी गंगा घाटों का निरीक्षण करते रहे, वाह गंगा सुरक्षा दल के सदस्य व गंगा सभा अध्यक्ष शिवदीन दिवेदी ने माननीय नगर पंचायत अध्यक्ष डॉ निर्मला सिंह जी का धन्यवाद करते हुए कहा की महिलाओं की मुख्य समस्या खुले में वस्त्र बदलने की थी, जिस पर शिकायत करने के बाद तत्काल प्रभाव से कब्जा किए गए महिला वस्त्र प्रवर्तन कच्छ को ताले से महिलाओं के लिए वाह महिलाओं के सम्मान के लिए मुक्त कराया गया। जिसमे आज महिलाएं सम्मान के साथ उस महिला वस्त्र परिवर्तन कच्छ में वस्त्र बदलकर अपने आपको धन्य मान रही कि बिठूर तीर्थ महिलाओं के सम्मान के लिए बने महिला वस्त्र प्रवर्तन कक्ष में महिलाओं को वस्त्र बदलने को मिला, इसके लिए अध्यक्ष जी को बहुत-बहुत हृदय दिल से धन्यवाद दिया गया।