उन्नाव रेप कांड एवं 25 सूत्री मांगों पर धरना दिया
युवा गौरव। संवाददाता
कानपुर। समाजवादी पार्टी कानपुर नगर नवीन मार्केट स्थित शिक्षक पार्क में क्रांति दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश अनुसार पूरे प्रदेश में ध्वस्त कानून व्यवस्था ईवीएम मशीन पर जनता का भरोसा नहीं उन्नाव रेप कांड आदि 25 सूत्री मांगों पर विरोध प्रदर्शन नगर अध्यक्ष अब्दुल मोईन खान के नेतृत्व में किया गया। कार्यक्रम संचालन वरुण मिश्रा ने किया। प्रदेश में ध्वस्त कानून व्यवस्था के खिलाफ सपा के दिग्गज नेता एवं भारी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए। अध्यक्ष ने बताया कि ईवीएम मशीन पर मतदाताओं का भरोसा नहीं मतदाताओं को बिना उलझन के सुविधाजनक मतदान की दृष्टि से एवं निष्पक्ष स्वतंत्र चुनाव बैलेट पेपर से कराए जाएं।
भाजपा राज्य में प्रदेश की कानून व्यवस्था ध्वस्त चारों तरफ जंगल राज व्याप्त है फर्जी एनकाउंटर हो रहे हैं लोकतंत्र पर भीड़तंत्र भारी हो रहा है। विधायक अमिताभ बाजपेई ने कहा कि बिजली कटौती दरों में भारी वृद्धि आम जनता की कमर टूटी पेट्रोल और रसोई गैस के दामों में लगातार वृद्धि से जनता परेशान है नौजवान और मजदूर रोजगारी के शिकार विभिन्न उद्योगों में छटनी से बेकारी में भारी वृद्धि। झूठे वादे करने वाली योगी और मोदी सरकार कहते हैं रोजगार लाएंगे कहां है रोजगार क्यों लोग बेरोजगारी की मार झेल रहे। ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित किसानों की दिक्कतें हो रही हैं अव स्थापना बिजली पानी सड़क का भाव नहर नदी नालों की ओर ध्यान दिया जाए, आए दिन जलभराव के कारण एवं बिजली की लापरवाही से कितने मासूमों की जान चली गई यदि जनता विरोध करती है तो जनता के ऊपर फर्जी मुकदमे लगा दिए जाते हैं।
रमेश यादव जिला अध्यक्ष सैनिक प्रकोष्ठ ने कहा कि ऑडनेंस फैक्ट्री जो हमारे देश की धरोहर है देश की सुरक्षा के लिए हथियार तैयार करते है आज उन निर्माणयो को निजी करण में लाया जा रहा है। देश की सुरक्षा उसके साथ लापरवाही समाजवादी पार्टी बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेगी। सपा महिला प्रदेश सचिव नूरी शौकत ने कहा कि महिलाओं के साथ छेड़खानी कार बच्चियों के साथ दुष्कर्म और हत्या अपहरण की घटनाओं में बाढ़ आ गई है हाई स्कूल इंटर की परीक्षा शुल्क में 150 से 182% की बढ़ोतरी से लाखों निर्धन छात्रों का भविष्य अंधकार में चला गया है महिला सभा फीस वृद्धि वापस हो मांग करती है। अल्पसंख्यकों पर फर्जी मुकदमे लगाए जा रहे हैं उनका फर्ज इन काउंटर भी हो रहा है अल्पसंख्यकों का उत्पीड़न रोका जाए। भाजपा राज में प्रदेश का विकास कार्य ठप समाजवादी सरकार के कार्यों पर ही भाजपा सरकार अपना नाम दे रही है।
इस अवसर पर नगर अध्यक्ष मोईन खान, सुरेंद्र मोहन अग्रवाल, विधायक अमिताभ बाजपेई, इरफान सोलंकी, पूर्व लोकसभा प्रत्याशी राम कुमार एडवोकेट, महासचिव अरुण मिश्रा, प्रवक्ता कुलदीप यादव, उपाध्याय संजय सिंह आशु खान, महिला अध्यक्ष दीपा यादव, नूरी शौकत, रमेश यादव, जितेन सिंह, बौबी सिंह, चंद्रेश सिंह राहुल यादव, कमलजीत, यूनुस बदरे, चौबे बाबा, मौजूद रहे। सभा ग्रामीण द्वारा गांधी प्रतिमा फूल बाग में विरोध प्रदर्शन सपा ग्रामीण अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह यादव के नेतृत्व में गांधी प्रतिमा फूल बाग पर विशाल धरना प्रदर्शन किया गया जिसमें सपा ग्रामीण के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता शामिल हुए। नोटबंदी के बाद जीएसटी की मार से छोटे दुकानदारों के उत्पीड़न में वृद्धि इंस्पेक्टर राज से व्यापार चौपट फास्ट सेवाएं चरमराई सरकारी अस्पतालों की हालत खराब मरीजों को न दवा न इलाज प्राइवेट अस्पतालों में लूट पर रोक लगाएं व्यापार में मंदी उद्योगों में छटनी बंद करो बंद करो बंद करो नारे लगाए। इस अवसर पर सपा ग्रामीण अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह यादव, महासचिव जितेंद्र कटिहार, धर्मेंद्र यादव, कोषाध्यक्ष अहिबारन सिंह, अभिमन्यु गुप्ता, हरप्रीत सिंह जितेंद्र सिंह, लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन सपा ग्रामीण लोहिया वाहिनी अध्यक्ष विजय यादव ने किया।