लखनऊ :- पेड़ पौधे मत करो नष्ट, सांस लेने मे होगा कष्ट


युवा गौरव। धीरेन्द्र मिश्रा


लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे 9 अगस्त को 15 लाख पौधों के वृहद वृक्षारोपण अभियान के तहत जगह जगह शुक्रवार के दिन वृक्षारोपण का कार्यक्रम दिखाई दिया। इस अवसर पर चैतन्य वेलफेयर फाउंडेशन एवं लखनऊ विकास प्राधिकरण के संयुक्त तत्वाधान में डॉ राम मनोहर लोहिया पार्क में पौधरोपण किया गया जिसमें मुख्य रुप से शरीफा और गुड़हल आदि के पौधे लगाए गए इस कार्यक्रम मे सुभाष चंद्र सिंह(राज्य सूचना आयुक्त, उ0प्र0), ऋतु सुहाष(लखनऊ विकास प्राधिकरण, संयुक्त सचिव) उपस्थित रहे। कार्यक्रम में चैतन्य वेलफेयर फाउंडेशन की अध्यक्षा ओम सिंह, संकल्प शर्मा, मनोज सिंह चौहान, अतुल मोहन सिंह, दीपक महाजन, वर्षा वर्मा, राजेश श्रीवास्तव, अपूर्व मिश्रा, लल्लन प्रसाद, रुचि रस्तोगी, टी पी यादव, बीना वर्मा, रोहित सिंह, शैलजा पांडे, तारिका सिंह, कुलदीप सिंह भदोरिया, कांग्रेस से शैलेंद्र सिंह, अंजुम खान, सुमन यादव के साथ तमाम लोगों ने मिलकर लगभग डेढ़ सौ पौधे लगाए।