लखनऊ :- सहारा हास्पिटल ने किया नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन


युवा गौरव। धीरेन्द्र मिश्रा 


लखनऊ। सहारा हास्पिटल के सौजन्य से शुक्रवार को एक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन ब्लाक प्रमुख मोहित सिंह के निवास स्थान चंद्र वाटिका बक्शी का तालाब पर आयोजित किया गया। इस शिविर का उद्घाटन विधायक अविनाश त्रिवेदी और ब्लाक प्रमुख मोहित सिंह ने किया। जनरल फिजिशियन, आंखो की जांच, स्त्री रोग परामर्श, दर्द मैनेजमेन्ट, आयुर्वेदा एवं पंचकर्मा, खान-पान की नि:शुल्क सलाह के साथ ब्लड प्रेशर, शुगर, ई0सी0जी0, वजन की जांच नि:शुल्क की गई जिसमे डा0 अरूणेश राणा, डा0 फराह अर्शद, डा0 अनुराग दिक्षित, डा0 जे0 के0 एल0 श्रीवास्तव, डा0 दिवाकर तिवारी मौजूद रहे जिनके माध्यम से 250 से अधिक लोगो को इस शिविर के माध्यम से चेकप किया गया। सहारा हास्पिटल के माध्यम से इस तरह के शिविर आयोजन पर विधायक अविनाश त्रिवेदी एवं ब्लाक प्रमुख मोहित सिंह ने सहारा हास्पिटल की प्रशंसा की और बताया कि आम जनमानस को राहत पहुचाने के लिए सहारा हास्पिटल की तरफ से यह बहुत ही सराहनीय पहल की गई।