युवा गौरव राहुल यादव
सरवनखेड़ा, कानपुर देहात। गजनेर थाना क्षेत्र के लोहारी गांव मे के समीप बह रही रिन्द नदी मे नाग पचंमी के गुडिया कूटने के बाद नहाने के शेरू (20) पुत्र सूरजपाल और विवेक (17) उर्फ नन्दू पुत्र बलदेव जो नागपचंमी के अवसर पर कडरी गांव के समीप लेकिन अभी भी तालाश जारी है बाताया जाता है लोहारी गांव के समीप बह रही रिन्द नदी मे दो बालक विवेक नदी मे नहाने लगा अचानक तेज बहाव मे वह बहने लगा जिसकी सहायता के लिए उसका चचेरा भाई शेरू ने मदद करनी चाही उसका हाथ पकड कर बाहर निकालना चाहता था लेकिन वह असमर्थ रहा और नदी के बहाव मे वह भी बहने लगा जब दोनो बालको ने बचाओ बचाओ की आवाज दी और इसकी चीख पुकार सुन लोग वहां पहुचें एक बुजुर्ग ने अपनी लाठी का सहारा देना चाहा तो वह रूक नही रहे थे तो उन्होने अपनी लाठी को छोड दिया वहीं शेरू अपने माता पिता का इकलौता पुत्र है जबकि विवेक दो भाई है बताया जाता है दोनो की परिवारिक स्थित ठीक नही है यह जानकारी लोहारी ग्राम रोजगार सेवक रामखिलावन ने दी पिता मजदूरी करते है परिजनो ने पुलिस की सूचना दी विशेष पुलिस बल इसके बाद कानपुर देहात के चार गोताखोर व कानपुर नगर के दो गोताखोरो द्वारा खोज मे जुटे है प्रशासन का कहना है जल्द ही हम उनको खोज निकालेगें।