सांसद आवास का घेराव, आर्डिनेंस को निजी हाथों में न दे सरकार, सांसद ने नही की मजदूरों से मुलाकात

 



युवा गौरव। सोनू शर्मा


कानपुर। कानपुर की 5 आर्डिनेंस फैक्ट्रीज समेत देश की 41 आर्डिनेंस फैक्ट्रीज का कारपोरेशन बनाए जाने की ओर रक्षामंत्रालय के कार्यों के खिलाफ आर्डिनेंस फैक्ट्री के मजदूरों ने सासंद पचौरी से मिलने का प्रयास किया। सांसद के आवास के बाहर कर्मचारियों ने घेराव किया। इस दौरान जब सांसद घर से बाहर नही निकले तो कर्मचारियों ने जमकर नारेबाजी, मामले की सूचना पर सांसद आवास के बाहर फोर्स तैनात कर दी गई। आर्डिनेंस फैक्ट्रीज के 200 वर्षों के स्वर्णिम इतिहास को बताते हुए मजदूर नेताओं ने सांसद आवास के बाहर आवाज बुलंद की, मजदूरों ने कहा कि 1962 और 65 समेत कारगिल के युद्धों में आर्डिनेंस फैक्ट्रीज के उत्पादों ने दुश्मनों को करारा जवाब दिया था। वर्तमान समय में भी धनुष और सांरग जैसे विश्व स्तरीय उत्पादों को बनाकर आर्डिनेंस फैक्ट्रीज ने यह साबित कर दिया कि यहां के अधिकारी औऱ कर्मचारी विशअव स्तर के उत्पाद बनाने में पूरी तरह सक्षम है। सांसद सत्यदेव पचौरी के आवास का घेराव करते हुए मजदूर नेताओं ने कहा कि 87 हजार कर्मचारियों के समूह आर्डिनेंस फैक्ट्रीज को कारपोरेशन बनाया जाना सरकार का ये कदम कर्मचारी विरोधी है, दूसरी ओर देश की सुरक्षा के लिए भी ये घातक हो सकता है, क्योंकि कारपोरेशन सेक्टर या निजी कपंनियां अधिक से अधिक लाभ कमाने के उद्देश्य के साथ काम करती है, ऐसे में दुश्मनों से देश की रक्षा करने वाले उत्पादों के निर्माण में गुणवत्ता पर संकट आ सकता है, प्रस्तावित निगमीकरण को निरस्त कराने की मांग की करते हुए मजदूरों ने सांसद आवास के बाहर जमकर हंगामा व नारेबाजी की, इस दौरान हंगामे की सूचना पर सांसद आवास के बाहर फोर्स तैनात कर दी गई