सड़क हादसे में घायल पुखरायां चौकी के दीवान की उपचार के दौरान हुई मौत


 


पुलिस अधीक्षक ने मौके पर पहुंच परिजनों को बंधाया ढांढस दिया हर सम्भव मदद का भरोसा


 


मातहत मृतक पुलिस कर्मी सुखराम सिंह की अर्थी को कंधा देते समय पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स की आंखों में छलके आंसू


 


मौके पर मौजूद विभागीय अधिकारियों कर्मचारियों ने अश्रु पूरित नेत्रों से दी मृतक पुलिस जवान को अंतिम विदाई  राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार



युवा गौरव हिमांशू दुबे


 


कानपुर देहात ब्यूरो। शनिवार की रात्रि सड़क हादसे में बुरी तरह घायल हुए पुखरायां चौकी में तैनात दीवान ने रविवार को महानगर के रीजेंसी अस्पताल में दम तोड़ दिया। जानकारी होते ही जिले के पुलिस महकमे में शोक की लहर दौड़ गई ।  प्राप्त जानकारी के अनुसार भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र की पुखरायां चौकी में तैनात दीवान सुखराम सिंह पाल शनिवार को बाइक द्वारा किसी कार्य से जिला मुख्यालय की ओर आ रहे थे बताया गया कि अभी वह कुछ दूर ही पहुंचे थे कि अचानक अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से बुरी तरह घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए तत्काल पहले स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र बाद में जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां उनके दोनों पैरों की स्थिति खराब होने के चलते दोनों पैर काट दिए जाने की जानकारी प्राप्त हुई थी



हालत अत्यधिक खराब होने के चलते उन्हें जिला अस्पताल से कानपुर महानगर के नामचीन रीजेंसी अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां रविवार को उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई जिसकी जानकारी लगते ही जिले के पुलिस महकमे में शोक की लहर दौड़ गई हर कोई सुखराम सिंह के सौम्य एवं मधुर व्यवहार की चर्चा करते हुए दुखी दिखाई दे रहा था।घटना की खबर मिलते ही  पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स मौके पर पहुंचे और मृतक सुखराम सिंह के परिजनों को ढांढस बंधाया और हर सम्भव मदद का भरोसा दिया इसके उपरांत पुलिस कर्मी का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों कर्मचारियों ने  अपने साथी को अश्रुपूरित नेत्रों से अंतिम विदाई दी।