शतरंज में माजिद, मृदुल, संजय व सनी अगले दौर में पहुंचे


युवा गौरव संवाददाता


कानपुर। कानपुर चेस एसोसिएशन के सहयोग से दो दिवसीय क्लासिकल चेस प्रतियोगिता गोविन्द नगर स्थित एक धर्मशाला में हुई। प्रतियोगिता में सबसे कम उम्र 7 वर्ष के अर्थव और सबसे अधिक उम्र के बाल गोविन्द अवस्थी ने भी हिस्सा लिया।प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि एलआईसी के शाखा प्रबंधक सुरेन्द्र शुक्ला ने सफेद मोहरों के साथ खेलकर किया। एसोसिएशन के सचिव दिलीप श्रीवास्तव ने बताया कि प्रतियोगिता में कुल 40 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। तीन राउण्ड का मुख्य आकर्षण दूसरे राउण्ड में प्रथम टेबिल पर रहा, जहां पर अनिरुद्र अग्रवाल व रिषभ निषाद रेटेड खिलाड़ी से ड्रा खेला। तीन राण्ड के बाद तीन अंकों पर संजय धवन, माजिद, मृदुल शुक्ला व सनी मैथ्यू रहे। 2। 5 अंकों पर विकास निषाद व उज्जवल सिन्हा रहे और 2 अंकों पर हरीष, कुमारेश श्रीराम, राजेश शर्मा व बाल गोविन्द अवस्थी आदि मौजूद रहे।