सिकंदरा में हिंदू मुस्लिम  भाइयों ने एक दूसरे से गले मिलकर देश के अमन चैन की दुआ मांगी,


 युवा गौरव शेष नारायण मिश्रा 


सिकंदरा कानपुर देहात। कस्बा सिकंदरा में ईद उल अजहा की नमाज शांतिपूर्वक ईदगाह और कस्बे के तीन जामा मस्जिद में अदा की गई जिसमें देश के अमन चैन की दुआ  की गई। मुस्लिमों का सबसे बड़ा त्योहार ईद उल फितर एवं ईद उल अजहा जिसमें सभी मुस्लिम भाई एक साथ मिलकर के नमाज अदा करते हैं।इसी के साथ एक दूसरे से गले भी मिलते हैं। ईद उल अजहा के दिन कस्बा सिकंदरा के ईदगाह में  कस्बे व क्षेत्रवासियों के मुसलमान भाइयो ने एक साथ नमाज अदा की साथ ही कस्बे की  फखरुद्दीन सा मस्जिद खजूर वाली मस्जिद एवं पटेल चौक के समीप मस्जिदों में नमाज अदा की एक साथ सभी ने हाथ उठाकर अल्लाह ताला से मुल्क ए अमन चैन के लिए दुआ की नमाज के बाद एक दूसरे से गले मिले और भाईचारा बनाए रखने के लिए दुआ की ईद उल अजहा के दिन मुस्लिम समाज के लोग कुर्बानी देते हैं। जिसमें बकरा भैंस आदि जानवरों की कुर्बानी होती है। कस्बे के मुस्लिम समाज  मैं बहुत ही शांति का माहौल दिखा। और एक दूसरों के घर जाकर  सीमाई खाने में शिरकत कर कस्बे के पूर्व चेयरमैन मुन्ना कुरैशी ने ईद मिलन समारोह कार्यक्रम रखा। और वहां पर सभी सभासद सदस्य मौजूद रहे। भाईचारा बनाए रखने का संदेश दिया इस मौक़े पर चेयरमैन प्रतिनिधि शमशुल कमर  ,मोहम्मद मारूफ  ,मोहम्मद अबरार ,मुन्ने खां ,शिव कुमार आसिफ  आदि लोग मौजूद रहे।