समूदायिक स्वाथ्य केंद्र बना गंदगी का ढेर, नगर पालिका कस्बे में फैली गंदगी और खस्ता हाल सड़कों पर नही दे रही ध्यान
युवा गौरव। फारूक क़ुरैशी
बिलग्राम हरदोई। बिलग्राम नगर पालिका परिषद और समूदायिक स्वास्थ्य केंद्र की लापरवाही से जनता को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है जहाँ नगर पालिका की बात करें तो मोहल्ला बजरिया से मलकंठ तक जाने वाली सड़क की इंटर लॉकिंग आज चार महीनों से उखड़ी पड़ी है जिससे नालियों में गंदगी भरी पड़ी है
लोगों को निकलने में परेशानी का सामना करना पड़ता है वहां रहने वाले भूरा कुरैशी आफाक कुरैशी और उल्लंन आदि से बात की तो उन्होंने अपनी परेशानी बतायी की गंदगी में रहना पड़ता है सड़क उखड़ी पड़ी है रोज़ मोटरसाइकिल व पैदल चलने वाले आये दिन यहां पर गिर भी जाते हैं लेकिन चार महीनों से यहाँ गंदगी और खराब सड़क पड़ी है कोई भी जिम्मेदार लोग यहाँ देखने तक नही आता रोज हादसे होते बचते हैं।
वहीं दूसरी तरफ समूदायिक स्वाथ्य केंद्र बिलग्राम का हाल भी वही है यहाँ भी गंदगी का ढेर लगा हुआ है और लोगों ने अस्पताल को पार्किंग का अड्डा बना रखा है यहां निजी प्राइवेट चार पहिया वाहन खड़े रहते हैं वहीं परिसर में गंदगी का ढेर लगा हुआ है बरसात के मौसम में आजकल तमाम तरह की बीमारियां फैली हुई हैं डेंगू मलेरिया टाइफाइड वाइरल इंफेक्शन चल रहा है मरीज़ परेशान हैं लेकिन अस्पताल प्रशासन को यह सब दिखायी नही दे रहा है
जहां शासन और प्रशासन स्वछता को लेकर मुहिम छेड़ हुए है तो दूसरी तरफ इन लोगों पर इसका कोई असर होता नही दिख रहा है कस्बे में जहां डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारियां पैर पसार चुकी हैं तो वहीं दूसरी तरफ नगर पालिका प्रशासन और अस्पताल प्रशासन अपनी आंखें बंद किये हुए है जबकि सूत्रों के हवाले से डीपीएसडी पब्लिक स्कूल के सातवीं कक्षा के छात्र मलकंठ निवासी की डेंगू से मौत होगी दूसरी छात्रा को मलेरिया है।
आखिर यह प्रशासन कब जागेगा जब अस्पताल में इतनी गंदगी है तो कस्बे का क्या हाल होगा इसका अंदाज़ा आप लगा सकते हैं।इन लोगों पर जिलाधिकारी के आदेश का भी असर नही दिखयी देता है जहां जनता परेशान है वहीं जिम्मेदार लोग मस्त हैं।