वृक्षारोपण कार्यक्रम की सभी संबंधित विभाग अपनी पहले से ही रखे पूरी तैयारी : डीएम 

 


युवा गौरव हिमांशू दुबे


कानपुर देहात ब्यूरो


जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला वृक्षारोपण समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए अधिकारियों को पौधों की उठान शत प्रतिशत होने पर बधाई दी। जिलाधिकारी ने बताया कि प्रदेश में भारत छोडो आन्दोलन की 77वीं वर्षगांठ के अवसर पर दिनांक 9 अगस्त को एक ही दिन में चुनावी पैटर्न पर प्रदेश में 22 करोड पौधों का रोपण ग्राम पंचायत/नगर निकाय स्तर पर निरूपित माइक्रोप्लान के अनुसार जन सहभागिता द्वारा पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग एवं अन्य राजकीय विभागों के सहयोग से सम्पन्न किया जाना है। उन्होंने सभी से कहा कि प्रातः 9 बजे से वृक्षारोपण का कार्य शुरू होगा। 9 बजे से 10 बजे के बीच एक घण्टे में जितने वृक्ष लगाये जायेंगे उसकी रिपोर्ट डीएफओ के माध्यम से शासन को भेजी जायेगी।


 


इसके लिए सभी संबंधित विभागों के अधिकारी अपनी वृक्षारोपण की रूपरेखा बना ले और जिस जनप्रतिनिधि को बुलाना है उसे पहले से ही बुला कर समय निश्चित कर ले। जिलाधिकारी ने बताया कि 9 अगस्त को जिलास्तर पर वृक्षारोपण केन्द्रीय विद्यालय में जनपद हेतु नामित नोडल सचिव नीना शर्मा व सांसद, विधायक आदि जनप्रतिनिधिगणों व अधिकारियों के साथ 11ः30 बजे कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे।



जिलाधिकारी ने वृक्षारोपण में किसी भी समस्या हेतु प्रभागीय वनाधिकारी डा0 ललित कुमार गिरि 7839435163, 9415368180, कन्ट्रोल रूम हेतु कन्ट्रोल रूम प्रभागीय कार्यालय नम्बर 05111-271553, मंगलेश्वर गुप्ता अपर संाख्यिकीय अधिकारी 8707876232, व सेक्टर वृक्षारोपण समन्वयक (कोआर्डीनेटर) तकनीकी सहायता हेतु अकबरपुर वन दरोगा अमित कटियार 9695445246, 9415495246, भोगनीपुर मनीष राठौर 8439690527, डेरापुर शिवम पाण्डेय 8400735055, रसूलाबाद प्रकाश चन्द्र 7895643817 से जानकारी ले सकते है।


 


उन्होंने बताया कि वृक्षारोपण हेतु चुनावी पैटर्न के तहत ग्राम पंचायत स्तर पर पीठासीन अधिकारियों की तैनाती, न्याय पंचायत स्तर पर सेक्टर मजिस्टेªटो की तैनाती, ब्लाक स्तर पर सेक्टर वृक्षारोपण समन्वयकों के विभाग के कार्मिकों की तैनाती, तहसील स्तर पर उप जिलाधिकारी व उप प्रभागीय वनाधिकारी की संयुक्त टीम की जोनल मजिस्टेªट के रूप में तैनाती, तहसील स्तर पर वन क्षेत्राधिकारियों की जोनल वृक्षारोपण समन्वयक के रूप में तैनाती, ब्लाक स्तर पर सभी सेक्टर मजिस्ट्रेटो को समन्वय कर कार्य सम्पन्न कराने व सूचनाओं के अदान प्रदान हेतु खण्ड विकास अधिकारियों की तैनाती की गयी है।


 


उन्होंने समस्त सेक्टर अधिकारी कार्यक्षेत्र में लक्ष्य के सापेक्ष/अनुरूप अग्रिम मृदा कार्य/गढढा खुदान, रोपण स्थल की जियोटैगिंग, पौधाशाला से ग्राम पंचायत में पौध पहुंचाने, पौध वितरण व पौध रोपित किये जाने की पुष्टि/सत्यापन कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि समस्त खण्ड विकास अधिकारी अपने अपने विकास खण्ड की सूचना संकलित कर प्रभागीय वनाधिकारी के कार्यालय को उपलब्ध करायेंगे। उन्होंने कहा कि इस योजना हेतु शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों की भूमि पर भी पौधरोपण कार्यक्रम किया जाये।


 


आम, इमली, जामुन, नीम, सहजन, अर्जुन, पीपल, बरगद, शीशम, सागौन, कंजी और सीरस, कदम आदि प्रजाति के पौधों का रोपण किया जाये। इसकी सुरक्षा के लिए बांस का ट्रीगार्ड या ट्रीगार्डनेट से की जाऐ। उन्होंने कहा कि पौधरोपण सडक किनारे, नहर किनारे, खेल मैदान, आंगनबाडी केन्द्र, शासकीय विद्यालय, छात्रावास आदि पर और शासकीय सार्वजनिक भवनों की बाउंड्री पर और सामुदायिक/शासकीय भूमि पर किया जाये। उन्होंने कहा कि शासन की मंशा है कि लक्ष्य को पूर्ण किया जाये। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी जोगिन्दर सिंह, एडीएम प्रशासन पंकज वर्मा, एसडीएम आनन्द कुमार सिंह, डीएफओ डा0 ललित कुमार गिरी, जिला सूचना अधिकारी वीएन पाण्डेय, सभी बीडीओ, ईओ आदि विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।