गरीबों को जीवनदान दे रही जन ज्योति सेवा समिति
 



 

युवा गौरव। राज प्रताप सिंह


 

ऑपरेशन व इलाज में लगा पैसा हॉस्पिटल में जमा करेगी जन ज्योति सेवा समिति

 

बीकेटी/लखनऊ। बेसहारा गरीब मजदूरों को लगातार इलाज कराकर जीवनदान दे रही जन ज्योति सेवा समिति समिति के अध्यक्ष डॉ0 अभिषेक यादव ने बताया देवपुर पोस्ट हुजूरपुर बहराइच के रहने वाले मातादीन पुत्र स्वर्गीय मोहनलाल जिनकी आँत में लंबे समय से समस्या चल रही थी जिसका ऑपरेशन होना था बहुत सारे डॉक्टर व हॉस्पिटलों के चक्कर लगाकर थक चुके थे भगवान का सहारा लिए बैठे मातादीन के परिवारिक जनों ने सोशल मीडिया के माध्यम से वायरल हो रही खबरों में से जन ज्योति सेवा समिति लिखे हुए नंबरों पर संपर्क साधा जिससे तुरंत ही इलाज का आश्वासन देकर एंबुलेंस के माध्यम से बहराइच से जीसीआरजी इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस राजधानी के बख़्शी का तालाब लाया गया जहां पर वरिष्ठ डॉक्टरों के द्वारा जांच पड़ताल के बाद ऑपरेशन कराया गया यह ऑपरेशन सकुशल सक्सेसफुल हुआ और पीड़ित के परिजनों की तरफ से सेवा समिति को भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए समिति के अध्यक्ष डॉक्टर अभिषेक यादव को गले लगते ही आंसू गिरने लगे जिससे डॉक्टर ने आंसू देखकर पूरे परिवार को आश्वासन दिया किसी भी समस्या में आप मुझसे संपर्क कर सकते हैं इसी प्रकार रेखा पत्नी देवेंद्र जोकि बहराइच की रहने वाली थी समिति की तरफ से ऑपरेशन सहित इनका पूरा इलाज जीसीआरजी इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस में कराया गया जिसका भुगतान जन ज्योति सेवा समिति करेगी।