हिन्दी दिवस पर वाद विवाद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
 


युवा गौरव। लवकुश आर्या

सरसौल कानपुर। हिन्दी दिवस के अवसर पर श्रीमती रामकाली इकबाल बहादुर ग्रुप आफ कॉलेजस पूरवामीर में शीर्षक "वर्तमान समय में हिन्दी भाषा का महत्व बढ़ा है या नहीं" पर वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन  हुआ जिसमे सर्वप्रथम कालेज के प्रबंधक अरुण कुमार तोमर ने सरस्वती चित्र के सामने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया और हिन्दी दिवस पर प्रकाश डाला। जिसमें प्रतिभागी छात्र छात्राओं पक्ष - विपक्ष ने अपने अपने विचार रखे। जिसमे न्यायाधीश के रूप में विज्ञान वर्ग से विभा तिवारी, कला वर्ग से रूपा यादव, वाणिज्य वर्ग से कालेज की प्राचार्य विजय रत्ना सिंह और आई टी आई से ब्राजेंद्र सिंह रहे। विजेता की घोषणा मुख्य न्यायाधीश के रूप में कालेज के प्रबंधक अरुण कुमार तोमर ने की जिसमे सर्वश्रेष्ठ प्रथम श्रेणी मानसी द्विवेदी बी कॉम, प्रथम नीलम गौतम, बी कॉम द्वितीय श्रेणी अनिरुद्ध बीएससी, और तृतीय श्रेणी आई टी आई छात्र राजू रहे। कार्यक्रम का समापन प्राचार्या विजय रत्ना सिंह संचालन सोनम अग्निहोत्री ने किया इस मौके पर सोमेन्द्र प्रताप सिंह, आशू सेंगर, दिनेश सिंह, नम्रता परिहार, रश्मि तिवारी, रूपा यादव, ब्राजेंद्र सिंह, सुमित, सौरभ परिहार, कमलेश, सोनम अग्निहोत्री, प्रतिष्ठा मिश्रा, सत्यम सिंह, शशिकांत सैनी आदि शिक्षक गण एवं छात्र छात्राएँ उपस्थिति रहे।