किसान यूनियन गुट ने मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

 

युवा गौरव निखिल चौरसिया

 

रसूलाबाद कानपुर देहात। भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट द्वारा रसूलाबाद तहसील मुख्यालय पर 5 सूत्री मांगों को लेकर किया जा रहा धरना प्रदर्शन शनिवार दूसरे दिन परगना अधिकारी  अंजू बर्मा द्वारा किसान यूनियन की जनहित की सभी मांगों को मान लिए जाने के कारण किसान यूनियन द्वारा धरना प्रदर्शन समाप्त कर दिया गया । भारतीय किसान यूनियन के तहसील अध्यक्ष रब्बानी खान शीलू चतुर्वेदी राजू त्रिपाठी अम्बर सिंह डब्बू सिंह रज्जन बाजपेई  रणवीर सिंह यादव नवाब सिंह यादव शेर सिंह मोहम्मद नसीम ममता देवी आदि के द्वारा  परगनाधिकारी कोदिए गए ज्ञापन में कहा  गया कि रसूलाबाद क्षेत्र के ब्राह्मण गांव के कोटेदार को बचाने वाले अधिकारियों कर्मचारियों के खिलाफ जांच कराकर एवं पकड़ी गई 50 बोरी चावल व पिकअप चालक के खिलाफ मुकदमा रसूलाबाद  थाने में दर्ज कराने एवम कोटेदार द्वारा अगस्त माह के राशन वितरण में हेराफेरी  तहसील क्षेत्र में  विद्युत कटौती किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं पर फर्जी हरिजन एक्ट के मुकदमे समाप्त  कराये जाए । धरना स्थल पर परगनाधिकारी अंजू बर्मा व जनप्रिय कोतवाल तुलसीराम पांडेय ने भारतीय किसान यूनियन से ज्ञापन लेकर परगनाधिकारी ने कहा कि जनता की शिकायत पर कोटेदार द्वारा अगस्त माह के राशन वितरण में हेराफेरी की निष्पक्ष जांच कराने के साथ लावारिस चावल को नीलाम कराने के लिए आपूर्ति विभाग को निर्देशित कर दिया गया है ।विद्युत कटौती पर विद्युत विभाग के अधिकारियों से वार्ता कर सुधार के प्रयास किये जा रहे है तथा किसानों पर दर्ज फर्जी हरिजन एक्ट के दर्ज मुकदमे के बाबत पुलिस क्षेत्राधिकारी रसूलाबाद से वार्ता कर किसी निर्दोष पर कार्यवाही नही होने दी जाएगी । परगनाधिकारी की बातों से सहमत होकर किसान यूनियन  के अध्यक्ष रब्बानी खान ने अपना धरना समाप्त करने की घोषणा कर दी ।

 

 

धरना स्थल पर महिला की हालत बिगड़ी

 

भारतीय किसान यूनियन के धरना स्थल पर शनिवार चंदा वटी नामक महिला की भीषण गर्मी के चलते अचानक तबियत बिगड़ जाने से यूनियन के कार्यकर्ताओं में रोष व्याप्त हो गया ।तो जनप्रिय कोतवाल तुलसीराम पांडेय ने चिकित्साधिकारी लोकेश शर्मा को फोन कर डॉक्टरों की टीम  को बुलाकर महिला का उपचार कराया तब कही जाकर महिला को आराम मिला ।भारतीय किसान यूनियन के धरने को समाप्त कराने में रसूलाबाद के जनप्रिय  कोतवाल  तुलसीराम पांडेय व न्याय प्रिय  परगनाधिकारी अंजू बर्मा की सराहनीय भूमिका रही ।