मदाखेड़ा मंदिर पर मारुति व मोटरसाइकिल में टककर कई लोग घायल


 

युवा गौरव। सूरज अवस्थी

 

लखनऊ। मोहनलालगंज निगोहा थाना क्षेत्र के अंतर्गत नेशनल हाईवे  मदाखेड़ा मंदिर चौराहा मोड़ पर बाइक और मारुति कार मे जोरदार टक्कर हो गई जिसमे  महिला समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए मोटरसाइकिल सवार मनोज कुमार का पैर टूट गया व मारुति डिजायर सवार महिला समेत तीन लोगों के सर गंभीर चोटे आई चोट की वजह से दो लोग बेहोश भी हो गए थे सभी घायलों को राहगीरों ने आनन फानन मे निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां पर सभी का इलाज किया गया इसके बाद डॉक्टरों ने मनोज कुमार को पैर फैक्चर होने के कारण ट्रामा टू रिफर कर दिया है जहां पर मनोज कुमार का इलाज चल रहा है बाकी घायलों का इलाज मदा खेड़ा मंदिर पर मौजूद एक निजी अस्पताल में चल रहा है वही  मारुति कार सवार डा. अब्बास नैनी के मुताबिक मेरी बहू जीनम 36 चालक सन्तराम 48  चोटिल हुये है ये लोग लखनऊ से इलाहाबाद जा रहे थे तभी अचानक कलंदर खेडा कि तरफ से मोटर साइकिल सवार मनोज कुमार आ गया और उसने  बिना देखे ही रोड क्रास कर दिया जिसकी वजह से लखनऊ की तरफ से  तेज रफ्तार में आ रही मारुती कार को ड्राइवर ने कंट्रोल करने की कोशिश की लेकिन कंट्रोल नहीं हो सकी और बाईक मे टक्कर हो गई जिसमें सभी लोग घायल हो गए और खुद कार कन्ट्रोल ना कर पाने की वजह से कार डिवाइडर तोड़ते हुए दूसरी तरफ जा पहुंची टक्कर लगने की वजह से मारुती के परखच्चे उड़ गये व बाईक सवार मनोज कुमार का भी पैर टक्कर के कारण टूट गया जिनका नजदीकी हॉस्पिटल में इलाज के बाद डॉक्टरों ने ट्रामा टू रिफर कर दिया जहां पर मनोज कुमार का इलाज चल रहा है जब संबंध में निगोहा थाने पर मौजूद उपनिरीक्षक नदीम अहमद सिद्दीकी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मनोज कुमार मंगलम ढाबे पर काम करता था जो असोहा उन्नाव का रहने वाला है आज सुबह मनोज कुमार मंगलम ढाबे पर काम करने के लिए ही निकला था जिसका मदाखेड़ा मंदिर पर एक्सीडेंट हो गया मनोज कुमार का पैर टूट गया जिसका इलाज ट्रामा टू मे चल रहा है उपनिरीक्षक नदीम अहमद सिद्दीकी ने बताया कि अभी कोई एप्लीकेशन दोनों तरफ से नहीं मिली है अगर एप्लीकेशन मिलती है तो आगे की जांच की जाएगी