प्रेरणा ऐप के विरोध में जिला महामन्त्री के नेतृत्व में शिक्षक शिक्षिकाओं ने किया प्रदर्शन


 


युवा गौरव। संवाददाता


उन्नाव। बीआरसी चमियानी में प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लाक इकाई पुरवा ब्लॉक के अध्यक्ष एवम् जिला महामन्त्री गजेन्द्र वर्मा के नेतृत्व में संगठन के समस्त शिक्षक संघ पदाधिकारियों ओर शिक्षक शिक्षिकाओं ने प्रेरणा ऐप के विरोध में धरना प्रदर्शन किया। सभी शिक्षक भाई बहनों ने अपने अपने विद्यालयों में सत्र परीक्षा करवाने के पश्चात धरना-प्रदर्शन में प्रतिभाग किया। जिला महामन्त्री गजेन्द्र वर्मा ने कहा कि प्रेरणा ऐप से खासकर महिलाओं की निजता का हनन होगा। साथ ही अध्यापक की कार्यकुशलता शिक्षक समाज के प्रति आशंका शिक्षक समाज के स्वाभिमान और उनके दायित्वों पर प्रश्नचिन्ह खड़ा करता है। धरने में ब्लॉक अध्यक्ष गजेन्द्र वर्मा संरक्षक अखिलेश सिंह विजय बहादुर वरिष्ठ उपाध्यक्ष विवेक पटेल उपाध्यक्ष गिरीश कुमार वरूण सिंह योगेश गयादीन वर्मा महिला उपाध्यक्ष अन्नपूर्णा वर्मा मंत्री संजय द्विवेदी संयुक्त मंत्री अवनीश कुमार संगठन मंत्री आशुतोष सिंह शशिकान्त अमित कुमार प्रचार मंत्री आलोक अवस्थी राजकुमार आशीष कुमार प्रमोद कुमार किरन भारती कोषाध्यक्ष श्रवण कुमार लेखाकार सूर्य कुमार आडिटर-आलोक चौरसिया मीडिया प्रभारी अनूप सिह सहित जूनियर शिक्षक संघ के महामंत्री मोतीलाल राकेश मिश्रा माहेश्वरी ऊषा वर्मा शैलेन्द्र वर्मा समेत आदि शिक्षकों ने प्रतिभाग किया।