युवा गौरव। राम किशोर रावत
माल, लखनऊ। सभी कर्मचारी मन से मंजिल तक पहुँचने की तैयारी करें । नौकरी के साथ हम अपने सामाजिक सरोकारों को भी समझें । जिससे पदीय दायित्व पूरे होने के साथ सामुदायिक जनजागरण भी मजबूत होगा । यह विचार ब्लाक सभागार में आयोजित दस्तक, संचारी एवं स्वच्छता अभियान के शुभारंभ मौके पर बीडियो भानु प्रताप सिंह ने व्यक्त किये । विकास खण्ड सभागार में दस्तक एवं संचारी रोग नियंत्रण अभियान को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया । जिसमें क्षेत्र की सभी आशाएं , आंगनबाड़ी कार्यकत्री, एएनएम,सफाईकर्मी सहित ब्लाक का पूरा फील्ड स्टाफ मौजूद रहा । सभी प्रतिभागियों को स्वास्थ्य एवं पोषण विषय पर सीएचसी के अधीक्षक डॉ के डी मिश्रा ने संबोधित किया । उन्होंने कहा कि सभी एएनएम आशाओं से पांच वर्ष तक के सभी बच्चों की सूची बनाकर जमा करायें । आंगनबाड़ी भी अपनी सूची बनायेंगी । सभी की सूची में समानता होनी चाहिये । सूची के अनुसार सभी बच्चो के टीके लगाये जायेंगे । जिससे कोई भी बच्चा टीकाकरण से न छूटे । दस्तक अभियान दिनांक दो सितम्बर से चौदह सितम्बर तक चलेगा । इस दौरान सभी आशा घरों मे जाकर संक्रामक रोगों के लक्षण एवं बचाव की जानकारी देगी । बुखार के मरीज मिलने पर उन्हें सरकारी अस्पताल में इलाज के लिये भेजेगी । घरों मे विजिट के दौरान ब्लड़ प्रेशर एवं डायबिटीज के रोगियों की सूची बनायें । लोगों को हाथ धोने के तरीके सिखायें I क्लोरीन टेबेलेट से पानी साफ करने का प्रदर्शन करें । हैण्डपम्प से पानी पीने, खाना ,पानी ढक कर रखने घरों के अन्दर बाहर पानी न इकठ्ठा होने के तरीके बताने को भी कहा । सहायक विकास अधिकारी पंचायत देवेंद्र प्रताप सिंह अपने वक्तव्य की शुरुवात स्वच्छता के नारे से की । उन्होंने कहा "कूड़ा कूड़े दानी में सोयें मच्छर दानी में,, यह संदेश सभी घरों में दें । सफ़ाई कर्मियों को उन्होंने कड़े निर्देश देते हुए कहा गांव की सभी सरकारी इमारतें, हैंडपम्प के आसपास की सफायी जल जमाव वाले स्थानों पर ब्लीचिंग पॉउडर का छिड़काव कराएं । बीडियो ने कहा अभियान की प्रत्येक शुक्रवार को समीक्षा की जायेगी । इस मौके पर सीडीपीओ सुधा मौर्या, बेबी जैसमीन यूनिसेफ से देवेन्द्र कुमार , एचईओ , विवेक नवल मिश्रा ,बीसीपीएम उपस्थित रहे I