विद्यालय के अध्यापक द्वारा स्कूली बच्चों की माताओं को बुलाकर दी जानकारी
 


 

युवा गौरव। फारूक कुरैशी

 

हरदोई। बिलग्राम के प्राथमिक विद्यालय रफैयतगंज में आज प्रधाना अध्यापक पद पर तैनात सुधीर विश्वकर्मा ने बच्चों की माताओ को बुलाकर के एक बैठक की  जिसमें सह अध्यापक दिनेश और वार्ड सभासद रामनरेश की मौजूदगी रही सुधीर एवम सह अध्यापक दिनेश ने सरकार की योजना के बारे में बताया सबसे पहले दिनेश जी ने बताया कि बच्चों को रोज स्कूल आना चाहिये जिससे बच्चो का काम ना छुटे जिसके चलते बच्चों को स्कूल आने में कोई घबराहट नही होगी जिससे बच्चे के मानशिकता पर काफी असर पड़ेगा फिर प्रधाना अध्यापक सुधीर ने अपनी समस्या बताई की हमारे पास टीचरों की कमी होने के बावजूद भी बच्चों के भविष्य को ध्यान में रखते हुये कड़ी मेहनत करनी पड़ रही है और श्री सुधीर ने बताया कि स्कूल में किसी भी प्रकार का जाति का भेदभाव अब नही होगा और उन्होनें सभी माताओ से प्रार्थना की बच्चों को जैसे प्रतिदिन स्नान कराना नाखून देखना और बच्चों की ड्रैस पर विशेष ध्यान रखने की जरूरत है सभासद ने अपनी बात को रखते हुये कहा की अगर आप लोग सहयोग करोगे तो आपके बच्चों को प्राईवेट स्कूल जाने की कोई जरूरत नही पड़ेगी सभी माताओ ने इस बैठक में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया जिसमे कई लोगो ने बोला कि हमारे बच्चे पहले से बेहतर पढ़ रहे है मोहल्ले से मिली जानकारी में पाया कि अध्यापक की कमी होते हुये भी सुधीर जी के आने से स्कूल में पहले से 90% सुधार आया है