युवा गौरव। संवाददाता
कानपुर। कानपुर टेबिल टेनिस संघ व क्रीड़ा भारती के सहयोग से ग्रीनपार्क स्टेडियम में भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेई ट्रॉफी तृतीय यूपी स्टेट टीटी प्रतियोगिता होगी। ये जानकारी जीटी रोड स्थित एक होटल में प्रेसवार्ता में संघ के अध्यक्ष संजीव पाठक ने दी। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता 13 से 15 सितम्बर तक होगी। प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि परिवहन राज्यमंत्री यूपी अशोक कटारिया करेंगे। वहीं 14 सितम्बर को कुछ वर्गों के विजेताओं को उच्च शिक्षा राज्यमंत्री नीलिमा कटियार पुरस्कृत करेगी। जबकि 15 सितम्बर को समापन पर सभी विजेताओं को सांसद सत्यदेव पचौरी पुरस्कृत करेगे। इस बार प्रतियोगिता की कुल पुरस्कार राशि 1 लाख रुपए है। प्रतियोगिता सबजूनियर बालक व बालिका, कैडेट बालक व बालिका, जूनियर बालक व बालिका, पुरुष व महिला और यूथ बालक व बालिका वर्ग में खेली जाएंगी। इसमें 450 से अधिक खिलाड़ी पूरे प्रदेश से प्रतिभाग करेंगे।
प्रदेश के अन्तरराष्ट्रीय, राष्ट्रीय व प्रशिक्षकों का होगा सम्मान
अन्तरराष्ट्रीय, राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों व प्रशिक्षकों को सम्मान किया जाएगा। इसमें पांच लोगों को चुना गया है। अन्तरराष्ट्रीय खिलाड़ी विवेक कोहली, द्रोणाचार्य अवार्ड से सम्मानित संदीप गुप्ता, भारतीय टीटी कोच पराग अग्रवाल, सबसे कम उम्र में ब्लू बैज अन्तरराष्ट्रीय टीटी में अम्पायर रहे अमित सिंह और कानपुर के टीटी खिलाड़ी अभिषेक यादव को सम्मानित किया जाएगा। प्रेसवार्ता में टीटी खिलाड़ी गीता टंडन कपूर, सचिव संजय टंडन, गोपाल भार्गव, आशीष कपूर, अजय मेहरोत्रा, अरुण दुबे, सुनील सिंह, आशुतोष सत्यम झा, सौरभ श्रीवास्तव, अनुराग आदि मौजूद रहे।