आबकारी विभाग की छापामार कार्रवाई में 2 लोगों पर दर्ज हुई एफआईआर


युवा गौरव। पंकज गुप्ता


बघौली। थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव गांव अवैध शराब का कारोबार फल फूल रहा है बनाने एवं बेचने वाले लोगों में पुलिस प्रशासन के भय का कोई प्रभाव नहीं है और यह लगातार क्षेत्र में कारोबार फलता फूलता चला जा रहा है जिला अधिकारी पुलकित खरे के निर्देश पर आबकारी अधिकारी रवि शंकर के नेतृत्व में चलाए जा रहे विशेष परिवर्तन अभियान के अंतर्गत आज बघौली थाना के बम्हना खेड़ा के पास मुनेंद्र पुरवा गांव में आबकारी विभाग के द्वारा छापामार कार्रवाई की गई जिसमें लगभग 500 किलोग्राम लहन नष्ट किया गया तथा 110 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई इस कार्रवाई में 2 लोगों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत धारा 60(2) के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया छापामार कार्रवाई में आबकारी निरीक्षक क्षेत्र राम अवध सरोज, दिलीप कुमार वर्मा, अनिल कुमार श्रीवास्तव, अखिलेश बिहारी वर्मा, हेड कांस्टेबल जितेंद्र कुमार गुप्ता, अजीत सिंह, मसूद आलम, रामप्रकाश, विक्रम देव, कांस्टेबल पंकज, चंद्र मोहन आदि शामिल रहे


 


 


इन गांव में बनाने व बेचने का खुलेआम चल रहा है कारोबार


 


अंटा, जसवंतपुर, सेमरा कला, बरखेरवा, दुर्जन पुरवा बम्हना खेड़ा, जरेरा, कसमंडी, गड़ेउरा, गोंडा राव, झाला, हुसैनपुर, संतरी, धतन खेड़ा, बन्ना पुर, पनुआ, परेनुवा, जालिम पुरवा, जब्बार खेड़ा, पड़रिया, जुटेला, करीमनगर सैदापुर, अहिरी, बरबटा पुर, महमदपुर, तिलक पुरवा, धर्मपुर, लोकवापुर, गुलरी पुरवा, पहुंतेरा, जुरा, बढ़ैया खेड़ा, तकिया, उसराहा, नरवा पुरवा, लाला पुरवा, मतुआ आदि बघौली थाना क्षेत्र के गांवों में बेखौफ होकर खुलेआम कच्ची शराब बनाई व बेची जा रही है इससे क्षेत्र के गांव में अधिकांश शराब पीने के बाद लड़ाई झगड़ा आदि तरह-तरह के विवाद होते रहते हैं इस पर स्थानीय पुलिस कार्रवाई नहीं कर पा रही है।