आर्यावर्त ग्रामीण बैंक के कर्मचारियों से नाराज शिक्षकों ने किया बैंक के बाहर प्रदर्शन


समस्या का समाधान न हुआ तो ब्लॉक भर के शिक्षक बैंक से खाता हटवा लेंगे- जिला कोषाध्यक्ष संजीव संखवार 


युवा गौरव। संवाददाता


औरास(उन्नाव)। आर्यावर्त ग्रामीण बैंक शाखा औरास के कर्मचारियों द्वारा शिक्षकों का पैसा न देना साथ में दुर्व्यवहार किये जाने को लेकर मंगलवार को बड़ी संख्या में ब्लॉक के शिक्षक आक्रोशित होकर बैंक के गेट के सामने पहुँच कर जमकर हंगामा किया और शाखा प्रबंधक से शिकायत दर्ज कराते हुए कहा कि हम सभी शिक्षको को मनरेगा का मजदूर समझ रखा है। शिक्षकों ने आरोप लगाया कि जब भी अपना जमा पैसा लेने आता हूँ तो मेरे ही पैसे मुझे क्यों नही दिये जाते हैं और ऊपर से बैंक कर्मचारियों के द्वारा अभद्र व्यवहार किया जाता है। प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला कोषाध्यक्ष संजीव संखवार ने शाखा प्रबंधक इमरान खान से कहा कि यदि बैंक शाखा औरास के स्टाप का यही रवैया रहा तो हम सभी शिक्षक इस बैंक से अपने खाते हटवा कर दूसरी बैंक में खाता खुलवा लेंगे। शासन ने खाता धारकों का काम करने के लिए तैनात किया है न कि दुर्व्यवहार करने के लिए। वहीं शिक्षक महेन्द्र अस्थाना ने बताया कि इस बैंक में जब पैसा लेने आता हूँ तो बता दिया जाता है कि बैंक में पैसा नहीं है। नोक झोंक के बाद दो शिक्षकों का पेमेंट किया गया। शिक्षकों में संजीव संखवार महेन्द्र अस्थाना अबूजर राकेश बघेल राकेश पटेल ओम प्रकाश शर्मा समेत दर्जनों शिक्षकों ने इस बैंक के कर्मचारियों की कार्य प्रणाली पर आक्रोश व्यक्त करते हुए बैंक गेट के बाहर नारेबाजी की। आर्यावर्त ग्रामीण बैंक औरास के शाखा प्रबंधक इमरान खान ने बताया कि छुट्टियों के बाद बैंक खुली थी। दोपहर तक खाता धारकों का लेन देन किया गया। बैंक में रुपया न होने के कारण भुकतान करने में दिक्कत है।