अनुपस्थित कर्मचारियो पर होगी कार्यवाही, किसी भी शंका के लिए ले सकते है दोबारा ट्रेनिंग :- जिलाधिकारी

 



युवा गौरव। सोनू शर्मा


कानपुर। 15 अक्टूबर को हुई पोलिंग पार्टियों की ट्रेंनिग में जो भी अनुपस्थित रहा, उसके खिलाफ जिलाधिकारी ने कार्यवाही की बात कही है, साथ ही ये भी कहा है कि अगर एक बार की ट्रेनिंग के दौरान किसी तरह की शंका कर्मचारियों को हो, तो वह दोबारा होने वाली ट्रेनिंग में हिस्सा ले सकते है, जिलाधिकारी विजय विश्वास पन्त ने पालीटेक्निक में चल रही पीठासीन अधिकारियों की ट्रेडिंग के दौरान जायजा लिया, और ट्रेनिंग लेने वाले अधिकारियों को कई निर्देश जारी किये,। प्रशिक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने ट्रेनिंग प्राप्त करने वाले कर्मचारियों से पूछा कि मॉक पोल कैसे करेंगे और, उसका समय क्या होगा, जिलाधिकारी के सवाल पर मौजूद पीठासीन अधिकारियो ने बताया कि पर्चियों से मिलान कर मॉक पोल सर्टिफिकेट बनाकर अपने निर्धारित समय पर पोलिंग शुरु की जायेगी,। जिलाधिकारी ने कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि एक एक स्टेप की ट्रेंनिग ले कोई भी ताकि किसी तरह की शंका नही हो, मास्टर ट्रेनर से दोबारा पूछें, ताकि कोई समस्या न रहने पाये। उन्होंने कड़े निर्देश देते हुए कहा कि ट्रेंनिग में अनुपस्थित रहे कर्मचारी के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जायेगी। जिसके लिए एक मौका उन्हे दिया जा रहा है, 16 अक्टूबर को विकास भवन में दोबारा अनुपस्थित रहे कर्मचारियों जिन्हें कोई कन्फ्यूजन है वे ट्रेंनिग प्राप्त कर सकते है, इस दौरान 192 पोलिंग पार्टियों की ट्रेंनिग हुई। इसके बाद जिलाधिकारी नेनौबस्ता गल्ला मण्डी के स्ट्रांग रुम का निरिक्षण किया