बिजली विभाग के लाइन मैन हड़ताल पर, तीन महीने से नही मिला वेतन  


 


युवा गौरव। सोनू शर्मा


कानपुर। कानपुर के घाटमपुर में तीन महिने से वेतन नही मिलने से परेशान बिजली विभाग के लाइन मैन हड़ताल पर चले गये है, जिसके चलते त्योहार के दौरान होने वाले फाल्ट को सुधरवाने में विभाग को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, घाटमपुर के भदरस केस्को स्टेशन के कर्मचारियों को तीन महीनों से वेतन नही मिला है, जिसके चलते त्योहार के दौरान उनकी आर्थिक स्थिति सही नही है, बताया गया कि सभी कर्मचारी सुरेश कुमार पचौरी नाम के ठेकेदार के लिए काम करते है, लेकिन ठेकेदार की ओर से तीन महिने से वेतन नही दिया गया, ठेकेदार विभाग की ओर से वेतन नही आने का हवाला देता है, केस्को कर्मचारियों ने नाराजगी जताते हुए इस मामले की लिखित जानकारी घाटमपुर अधिशाषी अभियन्ता राजकुमार को दी। वही अधिशाषी अभियंता ने मामले को संज्ञान में लेते हुये उचित कार्यवाही करने के साथ साथ जल्द से जल्द कर्मचारियों का भुगतान करने का आश्वाशन दिया, और भरोसा दिलाया है, कि त्योहार के पहले उनका भुगतान करवाने का प्रयास किया जायेगा